ASANSOL

घोटालों के खिलाफ ईडी और सीबीआई की कारवाई पर रील बनाकर सुर्खियां बटोर रही है भाजपा नेत्री आशा शर्मा

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल आसनसोल की भाजपा नेत्री सह पूर्व पार्षद आशा शर्मा इन दिनों हिंदी गानो पर देश के घोटालेबाजों के खिलाफ रील बनाकर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं, कभी बंगाल के बहूचर्चित सिक्षा घोटाला मे जेल की हवा खा रहे बंगाल के पूर्व सिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी व उनकी प्रेमिका अर्पिता मुखर्जी तो कभी गौ तस्करी मामले मे तिहाड़ जेल मे बंद अनुब्रत मंडल के खिलाफ चल रही ईडी और सिबिआई की कारवाई पर हिंदी गानो पर रील बनाकर काफी सुर्खियां तो बटोर ही रही थी की अब बिहार मे जमीन के बदले नौकरी मामले मे ईडी और सिबिआई के सिकंजे मे फंसे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रशाद यादव के खिलाफ हिंदी गाने पर एक रील बनाकर काफी चर्चे मे आ गई हैं,

अपने गाने के माध्यम से भाजपा नेत्री देश के घोटाले बाजों को यह कहती हैं ये सारा जमाना है भारत का दीवाना सब ईडी -ईडी बोले है ईडी का जमाना घोटाले बाजों को दिखाया है ठिकाना सब सॉरी – सॉरी बोले के अब नही खाना, भाजपा नेत्री आशा शर्मा के हिंदी गानों पर बनाए गए घोटाले बाजों के खिलाफ यह रील सोसल मिडिया पर कुछ इस कदर वायरल हो रहा की अब गली और चौक – चौराहे के छोटे – छोटे बच्चे भी इधर -उधर गाते फिर रहे हैं, आशा शर्मा कहती हैं की वह खाली समय मे कविता लिखती हैं, उनको कविता पढ़ने का भी काफी शौक है, और वह अक्सर देश मे चल रहे विभिन्न प्रकार के मुद्दों को लेकर इस तरह के रील बनाती हैं,

उन्होंने कहा की इस बार देश मे जिस तरह का घोटाला चल रहा है और देश के नेता मंत्री घोटालों मे पकड़े जा रहे हैं, उसे देख उनको रहा नही गया इस लिये वह इन घोटाले बाजों के खिलाफ ही हिंदी गानों पर रील बनाकर अपना गुस्सा और दिल का भंड़ास निकाल रही हैं, उन्होंने कहा उनको किसी से डर नही लगता जब देश व देश की जनता के साथ गद्दारी करने वाले लोगों के खिलाफ देश की एजेंसीयां ईडी और सिबिआई कारवाई कर रही हैं तो हमारा भी हक है हम अपने गीतों के माध्यम से उनकी खिंचाई जरूर कर सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *