ASANSOL

Asansol : विकास के साथ आय वृद्धि पर जोर : मेयर

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi )  आसनसोल नगर निगम के मेयर बिधान उपाध्याय ने आज नगर निगम के एमएमआईसी के साथ बैठक की बैठक के बारे में जानकारी देते हुए नया ने कहा कि आज की बैठक में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा हुई किस तरह से आसनसोल नगर निगम क्षेत्र को और सुंदर तरीके से सजाया जा सके लोगों को और ज्यादा नागरिक सुविधाएं प्रदान की जा सके टैक्स कलेक्शन को बढ़ाया जा सके इन सब मुद्दों पर चर्चा हुई वही टैक्स बकाया रहने के बावजूद भी ट्रेड लाइसेंस बन रहा है इस मुद्दे पर मेयर ने कहा कि दरअसल ऑनलाइन टैक्स प्रदान करने के कारण इस तरह के समस्याएं आ रहे हैं उन्होंने कहा कि आज की बैठक में इस मुद्दे पर भी चर्चा हुई।

मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल प्रचंड गर्मी पड़ने की संभावना है ऐसे में आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में लोगों को पानी के लिए असुविधा ना हो इसके लिए आसनसोल नगर निगम प्रयासरत है इसी क्रम में आज आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के चेंबर में मेयर तथा पीएचई दफ्तर के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई इस बैठक के बारे में जानकारी देते हुए विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि निगम क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करने के लिए आज बैठक की गई उन्होंने कहा कि आसनसोल जमुरिया में पानी की सबसे ज्यादा परेशानी है वहां पर पाइप लाइन बिछाने का काम जारी है दरअसल पहले जितनी जनसंख्या थी आज उससे कहीं ज्यादा है इसी वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है लेकिन आसनसोल नगर निगम और पीएचई विभाग के बीच समन्वय साध कर काम शुरू हो गया है उन्होंने आशा जताई कि बहुत जल्द पानी की समस्या को दूर कर लिया जाएगा

देंदुआ ग्राम पंचायत अंतर्गत सहारनपुर ब्लॉक के लोगों ने आज मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की स्थानीय निवासी बाबई घोषाल के नेतृत्व में इन लोगों ने मेयर से मुलाकात की उनका कहना था कि कुछ दिनों पहले भी उन्होंने कल्यानेश्वरी में इलेक्ट्रिक शवदाह गृह तथा हाई मास्ट लाइट की मांग पर मेयर से मुलाकात की थी तब मैंने उनको एक मास पिटिशन देने की सलाह दी थी आज फिर उसी मुद्दे पर वह लोग मेरे से मिलने आए हैं ताकि वहां पर एक इलेक्ट्रिक शवदाह गृह बनाया जाए और एक हाई मास्ट लाइट लगाया जाए उन्होंने कहा कि इससे वहां के लोगों को काफी सहूलियत होगी मेहर ने उनकी बातों को गौर से सुना और जल्द से जल्द उनकी समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया इस मौके पर विमल गोराई विद्युत पाल कल्याण घोष कालूराम पवन सेन सजल घोष आदि उपस्थित थे.

आसनसोल नगर निगम के 39 नंबर वार्ड के निवासियों ने आज  पानी की किल्लत से परेशान होकर वहां के पार्षद ज्योति कर्मकार के नेतृत्व में मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की इनका कहना है कि वहां पर बीते 4 वर्षों से पानी की समस्या है कई बार आसनसोल नगर निगम से गुहार लगाई गई है लेकिन अभी भी समस्या का निराकरण नहीं निकला है इसी वजह से आज उन लोगों ने मेयर से मुलाकात कर इसके स्थाई समाधान की मांग की इस संदर्भ में 39 नंबर वार्ड के पार्षद ज्योति कर्मकार ने कहा कि आज ही मेयर पी एच ई दफ्तर के अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं और 39 नंबर वार्ड सहित पूरे आसनसोल नगर निगम क्षेत्र में पानी की किल्लत को दूर करने के बारे में चर्चा कर रहे हैं उन्होंने आशा जताई कि बहुत जल्द 39 नंबर वार्ड के  लोगों की समस्या दूर हो जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *