DURGAPUR

Durgapur : दुकानदार के घर के बाहर बमबाजी, पहुंची पुलिस

बंगाल मिरर, दुर्गापुर : ( Durgapur News In Hindi ) इस्पातनगरी दुर्गापुर  स्थित इस्पात कॉलोनी का मारकोनी एवेन्यू मंगलवार की रात साढ़े 11 बजे के करीब बमों की आवाज से थर्रा उठा, कम से कम स्थानीय घर वालों ने तो यही ककहा। बताया जाता है कि स्थानीय 9/19मरकानी एवेन्यू के घर बाहर बमबाजी की गई। उस घर की गृहिणी जीना पाल ने आरोप लगाया कि उस रात दो बम फेंके गए।  गीना पाल फिलहाल गर्भवती है, घर पर उसकी मां और तीन बच्चे थे।  ऐसे समय में चारों ओर जोरदार आवाज और धुंए का गुबार होता है।  पूरा परिवार दहशत में बाहर आ गया।  घटनास्थल पर देखा जा रहा है कि बम की सुतलीपड़ी हुई थी।

सूचना मिलने पर एसीपी के नेतृत्व में भारी पुलिस बल मौके पर पहुंच गया।  हालांकि इस बमबाजी की घटना के कारण को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है।  गौरतलब है कि इस परिवार के सदस्य अरूप पाल की चंडीदास बाजार स्थित दुकान पर आज दोपहर हंगामा हो गया।  पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि कहीं यह बमबजी की घटना उसकी गलती तो नहीं है।  लेकिन बमबाजी के आरोपों ने निश्चित रूप से शांत प्रतीत होने वाले औद्योगिक शहर में हलचल मचा दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *