Asansol : कांग्रेसियों ने खून से लिखा राहुल गांधी हम आपके साथ है
बंगाल मिरर, आसनसोल :;आज आसनसोल में पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस कमेटी के पुकार पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा की सदस्यता निरस्त करने के विरुद्ध । सभी स्तर के कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने अपने खून से राहुल गांधी हम आपके साथ हैं ये लिखा। इस अवसर पर पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सदस्य विश्वनाथ यादव ने कहा केंद्र की सरकार जनता और कांग्रेसी पर दमन के तरीके चला रही है लहूलुहान व्यवस्था ने पूरे भारत में अराजकता का माहौल कायम कर दिया है।
नीरव मोदी मेहुल चोकसी ललित मोदी विजय माल्या जैसे भगोड़ों को चोर बोलने पर संसद के पीठासीन अधिकारी ने राहुल जी की लोकसभा की सदस्यता निरस्त कर दी परंतु राहुल गांधी एक योद्धा का नाम है, राहुल गांधी का मतलब मोहब्बत ,राहुल गांधी के मायने भाईचारा ,राहुल गांधी का मतलब हर इंसाफ पसंद की आवाज, राहुल गांधी का मतलब तरूणायी, राहुल गांधी का मतलब मजलूमों की आवाज। पश्चिम बंगाल प्रदेश कांग्रेस के सचिव प्रसनजीत कोई ठंडी ने कहा हम कांग्रेस जन अपने खून की आखिरी बूंद तक इस लड़ाई को जारी रखेंगे।
आसनसोल साउथ कांग्रेस के अध्यक्ष साह आलम ने कहा कि अब सड़क ही संसद होगा। पश्चिम बर्दवान जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन मोहम्मद शाकिर ने कहा केंद्र की सरकार नाजायज तरीके से हमारे नेता राहुल गांधी को फंसाया जा रहा है । समय इसका जवाब देगा । इस अवसर पर उपस्थित थे अधिवक्ता एजाज तनवीर, मनीष बरनवाल, राहुल रंजन, परस नाथ प्रसाद, अशोक राय ,मोहम्मद शोएब, रशीद खान, अशफाक खान, बप्पा मजूमदार एवं अन्य।