जल्द बनेगी रेलपार की सड़क, बोरो चेयरमैन ने किया निरीक्षण
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के रेलपार इलाके में स्थित के टी रोड तथा रहमानिया हाई स्कूल के पास की सड़क की हालत काफी जर्जर हो चुकी थी। इसे लेकर आसनसोल नगर निगम के 28 नंबर वार्ड तृणमूल कांग्रेस पार्टी कार्यालय द्वारा एक मास पिटीशन संग्रह किया गया जिसे 14 मार्च को बोरो तीन चेयरमैन उत्पल सिन्हा के हाथों सौंपा गया। इसमें जल्द से जल्द रास्ते की मरम्मत की मांग की गई थी । बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा के जरिए यह मास पिटीशन मेयर विधान उपाध्याय के हाथों पहुंची और मेयर ने रमजान महीने के मद्देनजर तथा रामनवमी त्योहार को देखते हुए फौरन आपातकालीन परिस्थिति में इस रोड की मरम्मत का आदेश दिया । कल से मरम्मत का काम शुरू भी किया गया । इसके बाद टेंडर करके इस रास्ते को नए सिरे से बनाया जाएगा।




वही आज सुबह उन्होंने अभियंताओं के साथ रेलपार के मुख्य सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान तृणमूल नेता राजा गुप्ता भी थे।