TMCP – TMYC द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल साउथ टाउन टीएमसीपी और आसनसोल साउथ टाउन टीएमवाईसी द्वारा संयुक्त रूप से एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर के आयोजन में बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के कर्णधार प्रवीर धर की भी अहम भूमिका रही इस शिविर से तकरीबन 40 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था शिविर का उद्घाटन आसनसोल उत्तर के विधायक राज्य के कानून मंत्री मलय घटक ने किया उन्होंने रक्त दाताओं को सर्टिफिकेट प्रदान कर उनकी हौसला अफजाई की इस मौके पर मलय घटक के अलावा 84 नंबर वार्ड के पार्षद डॉ देवाशीष सरकार बोरो चेयरमैन अनिमेष दास शिवानंद बावरी शिखा घटक सोना गुप्ता पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसीपी अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी सृंजन मालखंडी सजल रक्षित अनिमेष राय सहित टीएमसीपी तथा टीएमवाईसी के तमाम सदस्य पदाधिकारी आदि उपस्थित थे




इस मौके पर अपना वक्तव्य रखते हुए मलय घटक ने इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए तृणमूल कांग्रेस छात्र परिषद और तृणमूल युवा कांग्रेस के सदस्यों को बधाई दी और कहा कि इतनी भीषण गर्मी में जब ब्लड बैंक में रक्त की कमी हो जाती है उनके द्वारा इस तरह के शिविरों का आयोजन निस्संदेह सराहनीय है इसके साथ ही उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल जिला अस्पताल में ब्लड सेपरेशन मशीन लगवाया है जिससे एक बोतल खून 3 लोगों को चढ़ाया जा सकता है उन्होंने कहा कि इससे एक बोतल खून से तीन जिंदगी की रक्षा हो सकती है उन्होंने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने आसनसोल के विकास के लिए काफी कुछ किया है काजी नजरुल विश्वविद्यालय का निर्माण किया है हिंदी माध्यम से उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए बीबी कॉलेज में व्यवस्था की गई है इसके साथ ही बहुत जल्द आसनसोल में एक मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल भी बनने जा रहा है उन्होंने अन्य संगठनों से भी इस तरह के रक्तदान शिविरों के आयोजन करने का आग्रह किया
वही 84 नंबर वार्ड के पार्षद डॉ देवाशीष सरकार ने भी तृणमूल कांग्रेस के युवा कार्यकर्ताओं को इस रक्तदान शिविर के आयोजन के लिए बधाई दी और कहा कि जिस तरह से तृणमूल कांग्रेस के आगामी दिनों के नेता अभी से सामाजिक कार्य में खुद को संलिप्त कर रहे हैं वह सराहनीय है । वहीं पश्चिम बर्दवान जिला टीएमसीपी अध्यक्ष अभिनव मुखर्जी और सृंजन माल खंडी ने भी आज के शिविर के बारे में बताया कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी के आदर्शों से प्रेरित होकर वह लोग हमेशा इस तरह के सामाजिक कार्य करते रहते हैं इसी क्रम में आज शिविर का आयोजन किया गया है
- Rotary Club ऑफ आसनसोल ग्रेटर ने डॉक्टर्स डे पर किया पौधारोपण
- ওভারলোড গাড়ি চলছে দিনরাত, মৃত্যুফাঁন্দ হয়ে উঠেছে রাস্তা, বিক্ষোভ
- SAIL ISP में युवा कांग्रेस का “हल्ला बोल”, टीएमसी का तंज
- কাজ শেষ হওয়ার পরও খনির নিচে কর্মীদের আটকে রাখার অভিযোগ ম্যানেজারের বিরুদ্ধে
- अवकाश प्राप्त ईसीएल कर्मी सम्मानित, घर में भी भव्य स्वागत