WBTSTA ने डीआई को सौंपा ज्ञापन
बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बंगाल तृणमूल माध्यमिक शिक्षक समिति की ओर से जिले के स्कूल निरीक्षक के ऑफिस का घेराव कर अपनी विभिन्न मांगों को लेकर संगठन के जिला अध्यक्ष राजीव मुखर्जी के नेतृत्व में एक ज्ञापन दिया गया। मुख्य मांगों में पश्चिम बर्दवान जिले के लिए अलग पेंशन सेल, हिंदी एवं उर्दू माध्यम स्कूलों में शिक्षकों की नियुक्ति, सभी स्कूलों में कंप्यूटर शिक्षकों की नियुक्ति, समय-समय पर विभिन्न स्कूलों का दौरा करना, रोपा- 19 को पूरी तरह से लागू करना, जिस स्कूल में बच्चों की संख्या कम एवं शिक्षकों की संख्या ज्यादा है वहां के शिक्षकों को दूसरी जगह भेजना, स्कूलों एवं शिक्षा कर्मियों की सुरक्षा इत्यादि मुख्य हैं।













जिले के विभिन्न ब्लॉक से आए हुए सैकड़ों शिक्षक इसमें शामिल हुए। स्कूल निरीक्षक सुनीति सेंनफूई ने संगठन के विभिन्न मांगों को ध्यान से सुनकर इसपर कार्रवाई का आश्वासन दिया। धरने के समय राजीव मुखर्जी, डॉक्टर कलीमूल हक, गांधी प्रसाद नोनिया, महेश बिंद, उदास चक्रवर्ती इत्यादि लोगों ने अपना वक्तव्य रखा इसके अलावा केंद्रीय सरकार पर शिक्षा नीति के विरोध में जमकर हमला बोला।
- TMC द्वारा छठ के मौके पर साड़ी वितरण, दो मंत्रियों की उपस्थिति
- আদিবাসী মহিলাকে ধর্ষণের অভিযোগ, পাকড়াও যুবক, অভিযুক্তকে গণধোলাই
- WBP IPS अधिकारियों के तबादले संदीप कर्रा को SP, कूच बिहार, ADPC में लौटे एस एस कुलदीप
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग





