TMYC आसनसोल उत्तर ब्लॉक 1 कमेटी की घोषणा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल के राहालेन स्थित टीएमसी कार्यालय में आसनसोल उत्तर विधानसभा तृणमूल यूथ कांग्रेस ब्लॉक 1 कमेटी की घोषणा हुई आसनसोल उत्तर विधानसभा ब्लॉक 1 कमेटी के अध्यक्ष गुरदास चटर्जी, उपाध्यक्ष भानु बोस, कैप्टन दा और ब्लाक एक के अध्यक्ष पिन्टू कर्मकार की उपस्थिति में कमेटी की घोषणा की गई।
संगठन के तमाम कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे यहां गुरदास चटर्जी ने आसनसोल उत्तर विधानसभा तृणमूल यूथ कांग्रेस ब्लॉक वन कमेटी की घोषणा की । एक ओर जहां अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी संविधान कर्मकार उर्फ पिंटू को सौंपी गई है वहीं उपाध्यक्ष उदय राय को बनाया गया है इस नई कमेटी में जनरल सेक्रेटरी, सेक्रेटरी और ऑर्गेनाइजिंगसेक्रेट्री के पदों पर तथा आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के ब्लाक एक के 17 वार्डों के तृणमूल युथ कांग्रेस के सभी वार्ड अध्यक्षों के नामों की भी घोषणा की गई ।