ASANSOL

Asansol नगर निगम द्वारा इफ्तार पार्टी का आयोजन

बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम की तरफ से आज स्टेशन रोड पर स्थित नजरूल मंच में दावत ए इफ्तार का भी किया गया। यहां मेयर विधान उपाध्याय चैयरमैन अमरनाथ चैटर्जी, उप मेयर अभिजित घटक ,वसीम उल हक़, एमएमआइसी गुरूदास चटर्जी, बोरो चेयरमैन ड देवाशीष सरकार पार्षद बबिता दास, फनसबी आलिया, रणवीर सिंह, टीएमसी अल्पसंख्यक सेल के सैयद मोहम्मद अफरोज, समाजसेवी फिरोज खान एफके, प्रदीप प्रसाद सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित थे। इस मौके पर सैंकड़ों की संख्या में रोजेदार उपस्थित थे।



सब ने एकसाथ मिलकर रोजा खोला तथा इफ्तार किया । आसनसोल नगर निगम के पदाधिकारियों ने कहा कि यही आसनसोल तथा पूरे पश्चिम बंगाल की धरोहर है। यहां हर एक इंसान एक दूसरे के त्योहारों को मिलजुलकर मनाते हैं। इनका दावा था कि सिटी ऑफ ब्रदरहुड की इस परंपरा को कोई नही तोड़ सकता ।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *