दीदी का सुरक्षा कवच अभियान चला आसनसोल उत्तर ब्लाक दो में
बंगाल मिरर, रेलपार : दीदी का सुरक्षा कवच अभियान के तहत आज आसनसोल उत्तर विधानसभा क्षेत्र के 7 वार्डों को लेकर एक कार्यक्रम किया गया। यहां बोरो चेयरमैन अनिमेष दास सहित इन सातों वार्डों के पार्षद, महिला टीएमसी ब्लाक अध्यक्ष कविता यादव, विनय श्रीवास्तव, शहनवाज रॉकी आदि उपस्थित थे।
इस संदर्भ में जानकारी देते हुए अनिमेष दास ने कहा कि आज दीदी का सुरक्षा कवच अभियान के तहत वह सभी 22 नंबर वार्ड के मेलाबुड़ी मंदिर के सामने से निकले तथा इलाके के विभिन्न मंदिर मस्जिद गुरुद्वारा होते हुए लोगों से मिलकर उनकी बातों को सुनते हुए वह आगे बढ़े । वहीं उन्होंने बोरो कार्यालय के भी दौरा किया तथा यह देखने की कोशिश की वहां लोगों को किस तरह से सरकारी सुविधाओं का लाभ मिल रहा है। उन्होंने इस बात पर खुशी जताई कि लोगों को बोरो कार्यालय की तरफ से बेहद अच्छे ढंग से बोरो कार्यालय से सेवा मिल रही है खासकर द्वारे सरकार के समय इन कर्मचारियों की भूमिका काफी अच्छी रही