आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीज और फोर्टिस अस्पताल द्वारा संयुक्त रूप से स्वास्थ जांच शिविर का आयोजन
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल चैंबर आफ कमर्स एंड इंडस्ट्रीस की तरफ से आज एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से इस कैंप का आयोजन किया गया जहां पर ब्लड प्रेशर ब्लड शुगर ईसीजी सहित विभिन्न तरह की शारीरिक जांच की गई इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सचिव विनोद गुप्ता ने बताया कि आज फोर्टिस अस्पताल के सहयोग से एक फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया जहां पर समाज के सभी वर्गों के लोगों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच की गई उन्होंने कहा कि आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज का लक्ष्य था कि 200 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जांच की जाए लेकिन इतनी गर्मी के कारण कई लोग नहीं आ सके इसलिए 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई ।




उन्होंने कहा कि आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज भले ही एक नई संस्था है लेकिन वह हमेशा जनता के हित में काम करते रहना चाहती है और यही वजह है कि आज इस कैंप का आयोजन किया गया वही संगठन के चेयरमैन सचिन राय ने फोर्टिस अस्पताल के डॉक्टर संजीव घोष और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया कि इतनी गर्मी में कोलकाता से वह लोग यहां पर आए हैं और आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के इस प्रयास को सफल कर रहे हैं।
उन्होंने बताया कि विशेषज्ञों द्वारा यहां पर लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है । उन्होंने बताया कि आज इस शिविर में करीब 100 के आसपास लोग आए हैं जो निशुल्क अपने स्वास्थ्य की जांच करवा रहे हैं । इसके साथ ही उन्होंने कहां कि बहुत जल्द फोर्टिस अस्पताल के साथ एक मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग साइन किया जाएगा जिसमें आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्यों को इलाज में 10% की छूट दी जाएगी उन्होंने कहा कि यह मेमोरेंडम आफ अंडरस्टैंडिंग बहुत जल्द कार्यान्वित किया जाएगा । उन्होंने बताया कि जांच के बाद अगर किसी जरूरतमंद व्यक्ति को दवा की भी जरूरत पड़े तो दवा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
वहीं आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल ने भी फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सकों और उनकी पूरी टीम को धन्यवाद दिया कि इतनी गर्मी में भी वह कोलकाता से यहां पर आए हैं और लोगों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं उन्होंने कहा कि भविष्य में भी आसनसोल चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज की तरफ से इस तरह के आयोजन किए जाते रहेंगे । दूसरी तरफ फोर्टिस अस्पताल के चिकित्सक डॉक्टर संजीव घोष ने कहा की आज आसनसोल चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सहयोग से इस निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में सम्मिलित होकर उनको बहुत अच्छा लग रहा है उन्होंने कहा कि यहां पर ईसीजी ब्लड शुगर ब्लड टेस्ट कैल्शियम सांस की तकलीफ सहित विभिन्न प्राथमिक समस्याओं की जांच की जा रही है उन्होंने इस भीषण गर्मी के मौसम में लोगों को स्वस्थ रहने की सलाह दी और कहा कि इस भीषण गर्मी से बचने का एकमात्र तरीका है जितना कम हो सके धूप में निकले और अगर निकलना ही है तो पूरी एहतियात बरतते हुए निकले और ज्यादा से ज्यादा पानी पिए इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कोरोना को लेकर भी फिर से सावधान रहने की आवश्यकता है।
- পড়ুয়াদের স্কুল ব্যাগ ও মহিলাদের শাড়ি দিলো রোটারি ক্লাব অফ আসানসোল গ্রেটার
- धर्म को कभी राजनीति से अलग नहीं किया जा सकता : शंकराचार्य
- ITR दाखिल करने की तिथि बढ़ाई जाये : नरेश अग्रवाल
- আসানসোলের একাধিক এলাকা ঘন্টা কয়েকের বৃষ্টিতে জলের তলায়
- আসানসোলের পর দুর্গাপুর, পুজো কমিটিকে নিয়ে পুলিশ প্রশাসনের কো-অর্ডিনেশন মিটিং, অনুদানের চেক বিলি