ASANSOL

Asansol : 55 करोड़ का पुल बनने में लगेगा एक साल, Babul Supriyo ने किया निरीक्षण

बंगाल मिरर, आसनसोल :  आसनसोल के पूर्व सांसद तथा  वर्तमान बंगाल राज्य सरकार के मंत्री बाबुल सुप्रियो सोमवार ो आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम परमानंद शर्मा से मिले इसके बाद उन्होंने कुमारपुर में बन रहे फ्लाईओवर ( आरओबी ) का जायजा लिया आपको बता दें कि जब बाबुल सुप्रीयो आसनसोल के सांसद थे तब इस फ्लाईओवर के कार्य की शुरुआत की गई   थी। जिस पर करीब 55 करोड़ रुपये खर्च किये जा रहे हैं।

 इस  निर्माणाधीन फ्लाईओवर का दौरा करने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा कि आज उन्होंने आसनसोल रेलवे डिवीजन के डीआरएम से मुलाकात की और इस फ्लाईओवर के निर्माण कार्य के बारे में जानकारी हासिल की उन्होंने कहा की जब वह भाजपा के सांसद थे तभी राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने फ्लाईओवर बनाने के लिए पूरा सहयोग किया था। कुमारपुर में आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष सह उपमेयरअभिीत घटक के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया।

 उन्होंने कहा कि यह फ्लाईओवर उनका सपना है आज भले ही वह आसनसोल के सांसद नहीं है लेकिन आज भी उनके मन में आसनसोल के लिए जगह है क्योंकि उनकी राजनीतिक करियर की शुरुआत यहीं से हुई थी और उनको यहां के लोगों से काफी प्यार मिला था उन्होंने कहा कि डीआरएम के साथ वार्तालाप के दौरान बराकर में एक अप्रोच रोड को भी बड़ा करने के बारे में बातचीत हुई उन्होंने कहा कि क्योंकि इस फ्लाईओवर के निर्माण में रेल सेल आधा-आधा आर्थिक भागीदारी कर रही है फंड आने में थोड़ी दिक्कत हो रही है विशेषकर कोरोना के बाद यह दिक्कत और ज्यादा बढ़ गई है लेकिन आशा जताई कि भविष्य में स्तर की कोई सुविधा नहीं रहेगी और बहुत जल्द इस फ्लाईओवर के निर्माण का कार्य पूरा हो जाएगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *