TMC वार्ड 41 द्वारा की गई राहगीरों की सेवा
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगर निगम के 41 नंबर वार्ड अंतर्गत मुर्गासोल मोड़ पर आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए लोगों को पानी और अब बताशे प्रदान किए गए इस मौके पर 41 नंबर वार्ड पार्षद रणवीर सिंह भरारा उर्फ जीतू सिंह, आसनसोल नगर निगम के एमएमआईसी गुरदास चटर्जी, युवा नेता संजोग सिंह आदि उपस्थित थे इसके साथ ही इस वार्ड के तमाम टीएमसी कार्यकर्ता भी यहां मौजूद रहे जिन्होंने राहगीरों को पानी पिलाया और बताशा दिए




इस बारे में गुरदास चटर्जी ने कहा कि इस प्रचंड गर्मी को देखते हुए तृणमूल कांग्रेस की तरफ से यह अभियान चलाया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस गर्मी में लोगों को काफी परेशानी हो रही है जो लोग जरूरी काम से बाहर निकल रहे हैं तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ता 41 नंबर वार्ड में लोगों को पानी पिला रहे हैं ताकि उनको थोड़ी देर के लिए ही सही राहत मिल सके उन्होंने कहा कि आगे भी यह कार्यक्रम जारी रहेगा और 41 नंबर वार्ड के विभिन्न क्षेत्रों में घूम घूम कर अगले कई दिनों तक इस तरह से लोगों की सेवा की जाएगी
- नाबालिग की हत्या में दो भाईयों के बाद बहन भी गिरफ्तार
- Burnpur : हीरापुर थाना पर डीवाईएफआई का प्रदर्शन
- SAIL ISP LEO वर्कशॉप्स : आत्मनिर्भरता और कर्मचारी कल्याण की दिशा में प्रगतिशील कदम
- কুকুরেরও হল আবাসিক শংসাপত্র’ এও কি বাকি ছিল নির্বাচনের আগে প্রশ্নের মুখে বিহার সরকার
- Asansol : 1300 करोड़ के कोयला तस्करी में कोल इंडिया चेयरमैन की गवाही, कह दी बड़ी बात