Krishna Prasad ने गर्मी में की राहगीरों की सेवा
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में इन दिनों भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है। सूखती हलक को तर करने के लिए बोतल ही सहारा हैं। वहीं शिल्पांचल के विशिष्ट समाजसेवी, व्यवसायी सह धार्मिक प्रवृत्ति के धनी कृष्णा प्रसाद के सौजन्य से बीते कुछ दिनों से उनके समर्थकों ने मुसाफिरों और राहगीरों की राहत के लिए अनूठी पहल शुरू की है। वहीं रविवार कृष्णा प्रसाद ने खुद अपने हाथों से कल्ला बाईपास अपने आवास के सामने मुसाफिरों और राहगीरों को ठंडे शरबत के साथ बतास वितरण किया। वहीं कल्ला शमशान घाट पर अंतिम यात्रा के दौरान पहुंचने वाले लोगों को भीषण गर्मी में राहत के लिए ठंडे शरबत व बतासा वितरण किया। इस अमृत जल सेवा कार्य में विजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, शनि प्रसाद, अमूल दास, संजय चौधरी, बिनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद, संतोष ठाकुर, किरण बाउरी, रणधीर पासवान, राज बाबू साव, राजू यादव सहित आस पास के दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाया निभा रहे हैं।



प्रत्येक दिन लगभग हजारों लोगों के बीच सुबह से दोपहर तक शरबत और बतासा वितरण किया जा रहा है। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने बताया कि भीषण गर्मी को केंद्र कर मुसाफिरों और राहगीरों को कुछ हद तक उनकी प्यास बुझाने के अमृत धारा योजना के तहत ठंडे शरबत और बतासा वितरण का सेवा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल ही जीवन है, जल के बिना जीवन की कल्पना भी मुश्किल है। भीषण गर्मी को देखते हुए यह सेवा लगातार चलेगा। जब तक कि वर्षात न आ जाए। उन्होंने कहा कि राहगीरों के साथ बस, ऑटो, टोटो, निजी वाहनों के ड्राइवर सहित वाहनों में सवार मुसाफिरों को सेवा दी जा रही है। इसके अलावा तेज धूप में सड़क पर ट्रैफिक नियंत्रण करने वाले ट्रैफिक पुलिस और सिविक वोलेंटियर्स को शरबत और बतासा वितरण किया गया। ईश्वर की कृपा से यह सेवा लगातार चलेगा।
- Durgapuja पर मौसम का खलल! बंगाल की खाड़ी में बना दबाव का क्षेत्र, IMD ने दक्षिण बंगाल के लिए जारी किया अलर्ट
- राधानगर एथलेटिक क्लब पूजा पंडाल में पहुंचे डीएम कहा Asansol ‘मिनी भारत’
- Bihar New Rail Project बिहटा-अनुग्रह नारायण रोड नई रेल लाइन को मंजूरी, ₹3,606 करोड़ होंगे खर्च
- बर्नपुर में ‘पगड़ी सम्मान’ समारोह का आयोजन
- ISSF जूनियर विश्व कप 2025 : अभिनव ने जीता मेडल, Asansol में खुशी की लहर