रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाली महिला धराई !
मोहिशीला की उक्त महिला को पहले भी पकड़ा गया था
बंगाल मिरर, आसनसोल, : आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत सात नंबर प्लेटफॉर्म के निकट एक 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला को रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर बेरोजगार युवकों से ठगी करने के आरोप मे आसनसोल नॉर्थ थाना ने 50 हजार रुपए लेते रंगे हाँथ धर दबोचा, आसनसोल नॉर्थ थाना अंतर्गत दो मुहा पुल स्थित रहने वाले दीपक राम का आरोप है की मोहिशीला चक्रवर्ती मोड़ इलाके की रहने वाली 60 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने खुदको आसनसोल रेल डिवीजन के डीआरएम के साथ अच्छी साँठ -गांठ होने की बात बताकर यह कहा की आसनसोल डिवीजन मे एक टीटी के पोस्ट पर डीआरएम साहब को एक कोटा मिला है, जिस कोटा के लियेबहोत लोग उनके आगे -पीछे दौड़ रहे हैं, लोग दस लाख रुपए तक देने को तैयार हैं, पर वह किसी अच्छे और जरुरत मंद को यह नौकरी दिलाना चाहती है, और उक्त महिला ने दीपक राम को नौकरी जॉइन करने का प्रस्ताव दिया,
जिसके किये उक्त महिला ने उक्त नौकरी के लिये दीपक से 6 लाख 60 हजार रुपए की डिमांड की, रकम बहोत ज्यादा होने के कारण दीपक ने उक्त महिला को अपने पिता संजय राम से मिलाया, संजय राम दो मुहा पुल के पास तरबूज और कुछ फल की बिक्री करते हैं, दीपक के पिता संजय राम ने महिला की उम्र और बात- चित करने के तौर तरीके से उसकी बातों मे आ गए और उक्त महिला को पहले एडवांस के तौर पर 5 हजार फिर 15 हजार फिर 75 हजार रुपए कैश तीन किस्तों मे दीये, महिला दीपक को कुछ कागजात भी दिखाई जिन कागजातों मे आसनसोल डीआरएम के नाम पर पैसे के लेन -देन की रिसीव भी दिखाई साथ मे रविवार को 50 हजार रुपए की मांग करते हुए बाकि के पैसे भी जल्द से जल्द जुगाड़ करने को कहते हुए कहा की उसको जल्द से जल्द आसनसोल मे टीटी के पद पर जॉइन करना होगा, पैसे के लिये उक्त महिला द्वारा बार -बार प्रेसर देने से दीपक और उसके पिता संजय को सक हुआ
जिसके बाद उन्होने कुछ लोगों से मामले को लेकर सलाह ली तब जाकर पता चला की उक्त महिला एक बड़ी ठग है, जो बेरोजगार युवको को रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर अपने जाल मे फंसाती है और पैसे लेकर रफूचक्कर हो जाती है, जिसके बाद दीपक ने आसनसोल आरपीएफ और नौर्थ थाना को पूरी घटना की जानकारी दी, जिसके बाद आसनसोल नॉर्थ थाना पुलिस ने उक्त महिला दीपक से पैसे लेते रंगे हाँथ धर दबोचा, और नौर्थ थाना ले गई जहाँ पता चला की महिला पहले भी कई बार रेलवे मे नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से ठगी करने के आरोप मे जेल जा चुकी है, वहीं पुलिस ने महिला की उम्र को देकते हुए कहा की अगर वह दीपक का पैसा लौटा देती है तो ठीक है नही तो उनको दीपक की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार करना होगा, वहीं महिला ने 25 तारीख तक ठगी के पैसे वापस लौटाने की बात कही है
- আসানসোলে তৃনমুলের ধিক্কার মিছিল, স্বরাষ্ট্র মন্ত্রীর পদত্যাগের দাবি
- নর্থ পয়েন্ট স্কুলের ২৫তম বার্ষিক অনুষ্ঠান
- नॉर्थ प्वाइंट स्कूल आसनसोल के 25 साल पूरे, रंगारंग आयोजन
- Asansol Court : বিশেষ চাহিদা সম্পন্ন যুবতীকে ধর্ষণে দোষী সাব্যস্ত যুবক, চার বছর পরে সাজা ঘোষণা
- वार्ड संख्या 49 के नागरिकों ने मेयर को सम्मानित किया, धन्यवाद दिया