कृष्णा प्रसाद द्वारा जल सेवा के 20 दिन पूरे हुए
बंगाल मिरर, आसनसोल : शिल्पांचल में गर्मी के दौरान राहगीरों की सेवा के लिए पश्चिम बंगाल के विशिष्ट समाजसेवी कृष्णा प्रसाद ने जो कृष्णा जल सेवा का संकल्प लिया है। उसी के क्रम में कृष्णा प्रसाद के कर कमलों द्वारा रविवार लगातार 20वां दिन कल्ला बाईपास मोड़ में हजारों राहजनों एवं वहां के लोगों के बीच शीतल पेयजल एवं मीठा ठंडा शरबत वितरण किया गया। मौके पर कृष्णा प्रसाद ने कहा कि बागेश्वर सरकार के निर्देश पर भीषण गर्मी को देखते हुए यह सेवा लगातार चलेगा। जब तक कि बरसात न आ जाए। ईश्वर की कृपा से कृष्णा जल सेवा लगातार चलेगा।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन राहगीरों, निजी वाहन चालकों, ऑटो – टोटो, बस चालकों सहित मुसाफिरों को कृष्णा जल सेवा दी जा रही है। कार्यक्रम के दौरान विजय प्रकाश, राजीव कुशवाहा, सन्नी प्रसाद, अमूल दास, संजय चौधरी, बिनोद प्रसाद, मनोज प्रसाद, संतोष ठाकुर, किरण बाउरी, रणधीर पासवान, राज बाबू साव, राजू यादव, कन्हैया सहित आस पास के दर्जनों लोग महत्वपूर्ण भूमिका निभाया निभा रहे हैं।
- Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- Asansol : 45 करोड़ से लॉबी, रेलवे क्वार्टर पर खर्च 28 करोड़
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?