Asansol : 28 कैमरों से निगरानी, डीसीपी ने किया कंट्रोल रूम का उद्घाटन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आज आसनसोल साउथ ट्रेफिक गार्ड कार्यालय में डीसीपी ट्रैफिक आनंद राय ने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया इस मौके पर एसीपी ट्रैफिक प्रदीप मंडल साउथ ट्रैफिक गार्ड प्रभारी चिन्मय मंडल संजय कुमार मंडल जितेंद्र कुमार शर्मा सहित आसनसोल साउथ ट्रैफिक गार्ड के तमाम कर्मचारी और सीपीवीएफ कर्मी उपस्थित थे इस मौके पर आनंद राय ने फीता काटकर और कंट्रोल रूम की शिलापट्ट का अनावरण कर कंट्रोल रूम का उद्घाटन किया ।
इसके उपरांत उन्होंने साउथ ट्रैफिक प्रभारी चिन्मय मंडल के साथ कंट्रोल रूम का जायजा लिया और इस पर कंट्रोल रूम से जहां जहां भी सीसीटीवी का नियंत्रण किया जाएगा सब की जांच की आपको बता दें कि इस कंट्रोल रूम से कुल 28 सीसीटीवी कैमरों पर नजर रखी जा सकेगी यहां तक कि साउथ ट्रेफिक गार्ड के अधीन आने वाले हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों पर भी निगरानी रखी जा सकेगी ।
ट्रैफिक अधिकारियों को आशा है कि इस कंट्रोल रूम के खुल जाने से यातायात नियंत्रण पर जैसे निगरानी रखने में सुविधा होगी ठीक उसी तरह अपराधियों को ट्रैक करने में भी काफी सहूलियत होगी क्योंकि यहां पर जो कैमरे इस्तेमाल किए गए हैं वह काफी उच्च तकनीक के कैमरे हैं और इन कैमरों के जरिए रास्तों पर चलने वाले वाहनों के नंबर भी साफ साफ नजर आ सकेंगें।