दवाओं की कालाबाजारी ऑनलाइन बिक्री बंद करने की मांग
पश्चिम बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स यूनियन द्वारा विरोध सभा, बाइक रैली
बंगाल मिरर, आसनसोल : आज आसनसोल के रविंद्र भवन के सामने सीटु अनुमोदित पश्चिम बंगाल मेडिकल एंड सेल्स रिप्रेजेंटेटिव्स युनियन के तरफ से दवाइयों को लेकर एक विरोध सभा का आयोजन किया गया इसके उपरांत संगठन के सदस्यों द्वारा बाइक रैली का आयोजन किया गया यह बाइक रैली इस्माइल इलाके में पहुंची वहां पर है कब पथ सभा का आयोजन किया गया इसके उपरांत आसनसोल जिला अस्पताल के पास भी यह रैली पहुंची है और वहां पर भी एक सभा का आयोजन किया गया ।




इस मौके पर संगठन के सदस्यों ने दवाओं की कालाबाजारी ऑनलाइन बिक्री बंद करने की मांग की दबाव पर लगी जीएसटी को हटाने भारत के जीडीपी का 5% स्वास्थ्य क्षेत्र में लगाने राष्ट्रीय दवा कंपनियों एचडीपीएल और एच ए एल क पुनर्जीवित करने की मांग की दरअसल आज का यह कार्यक्रम संगठन के साठ वर्ष पूरे होने पर किया गया इस मौके पर संजय सान्याल सुजीत मिश्रा सुदीप बनर्जी सोमेश्वर बासु आदि उपस्थित थे
- Rotary Club ऑफ आसनसोल ग्रेटर ने डॉक्टर्स डे पर किया पौधारोपण
- ওভারলোড গাড়ি চলছে দিনরাত, মৃত্যুফাঁন্দ হয়ে উঠেছে রাস্তা, বিক্ষোভ
- SAIL ISP में युवा कांग्रेस का “हल्ला बोल”, टीएमसी का तंज
- কাজ শেষ হওয়ার পরও খনির নিচে কর্মীদের আটকে রাখার অভিযোগ ম্যানেজারের বিরুদ্ধে
- अवकाश प्राप्त ईसीएल कर्मी सम्मानित, घर में भी भव्य स्वागत