CBI का दावा सहगल की मां के बैंक खाते में करोड़ों का लेनदेन, लतीफ को राहत बरकरार
बंगाल मिरर, एस सिंह, आसनसोल : गौ तस्करी मामले में कल आसनसोल कोर्ट में अब्दुल लतीफ आसनसोल सीबीआई कोर्ट में पेश हुआ। हालांकि, इस दिन न्यायाधीश राजेश चक्रवर्ती के अनुपस्थित रहने के कारण मामले की सुनवाई द्वितीय अपर जिला न्यायाधीश की अदालत में हुई. इस दिन लतीफ के वकील शेखर कुंडू ने मीडिया को बताया कि चूंकि लतीफ सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर निचली अदालत में पेश हो रहा है, इसलिए उसके खिलाफ कोई सख्त कार्रवाई नहीं की जा रही है. वहीं, उनकी जमानत अर्जी स्वीकार कर ली गई। हालांकि, चूंकि मामला सुप्रीम कोर्ट में लंबित है और मामले की संभावित सुनवाई जुलाई के पहले सप्ताह में है, इसलिए निचली अदालत सुप्रीम कोर्ट के फैसले के आधार पर अगला कदम उठाएगी। इसी वजह से निचली अदालत ने अगली 5 जुलाई को लतीफ की पेशी की तारीख मुकर्रर की।




वहीं सीबीआई की ओर से कोर्ट में सनसनीखेज दावा किया गया है कि तिहाड़ जेल में बंद अनुब्रत मंडल के पूर्व बाडीगार्ड सहगल हुसैन की मां के बैंक खाते में करोड़ों के लेनदेन की जानकारी मिली है। सीबीआई ने इसे लेकर सहगल से पूछताछ की मंजूरी मांगी। सीबीआई का दावा है कि बोलपुर में एक निजी बैंक में सहगल की मां का बैंक खाता है, जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन हुए।