रथयात्रा के अवसर पर DSP डिप्लोमा अभियंता संघ द्वारा वृक्षारोपण
बंगाल मिरर, दुर्गापुर: दुर्गापुर इस्पात संयंत्र डिप्लोमा अभियंता संघ के सचिव जनसंपर्क गौरव शर्मा ने बताया कि आज रथयात्रा के पावन अवसर पर DSP/DEA द्वारा वृक्षारोपण किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में श्री प्रदीप मजूमदार {(माननीय पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री (बंगाल सरकार)}, श्री अजय नंद {(माननीय अतिरिक्त डी.जी.पी. (प.बंगाल)}
व अन्य गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।जिसमें माननीय श्री प्रदीप मजूमदार एवं श्री अजय नंद के कर कमलों द्वारा वृक्षारोपण का आरंभ किया गया।
माननीय मंत्री श्री प्रदीप मजूमदार ने अपने संबोधन में वृक्षों के महत्व तथा राज्य सरकार द्वारा वृक्षारोपण के संबंध में किये जा रहे कार्यों को बताया , साथ ही दुर्गापुर इस्पात नगरी के जनमानस से उन्होंने वृक्षारोपण करने का अनुरोध करते हुए कहा कि ” दुर्गापुर हरियाली के क्षेत्र में पूरे भारतवर्ष का पथप्रदर्शक बनेगा” तथा उन्होंने DSP/DEA द्वारा किये गए इस आयोजन की प्रसंसा की।
DSP/DEA के महासचिव श्री नंद किशोर घोष बैराग्य ने रथयात्रा की शुभकामनाओ के साथ बताया की आज के इस पावन अवसर पर करीब 100 पौधों का वृक्षारोपण किया गया है।हम अपने माननीय मुख्य अतिथि एवं अन्य गणमान्य अतिथियों के इस कार्यक्रम में सम्मिलित होने के लिए हार्दिक धन्यवाद देते है।