Paschim Burdwan 108 ने वापस लिया नामांकन, आज अंतिम दिन
96 नामांकन वापसी ग्राम पंचायत स्तर पर, पंचायत समिति में 11 तथा जिला परिषद में एक प्रत्याशी ने नाम वापस लिया
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol NewsI n Hindi ) त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के पश्चिम बर्द्धमान में नामांकन करनेवाले प्रत्याशियों में से अब तक 108 प्रत्याशी नाम वापस ले चुके हैं। मंगलवार को नामांकन वापसी का अंतिम दिन है। इसके बाद प्रत्याशियों की अंतिम सूची जारी कर दी जायेगी। सबसे अधिक 96 नामांकन वापसी ग्राम पंचायत स्तर पर हुई, पंचायत समिति में 11 तथा जिला परिषद में एक प्रत्याशी ने अब तक नाम वापस लिया है।
उल्लेखनीय है कि पंचायत चुनाव के लिए पश्चिम बर्द्धमान जिले की कुल 1210 सीटों पर 3112 प्रत्याशियों ने नामांकन किया था। इनमें सबसे अधिक 1355 प्रत्याशी तृणमूल कांग्रेस, भाजपा के 693, सीपीएम के 921, कांग्रेस के 74, 25 निर्दलीय, 38 अन्य तथा फारवर्ड ब्लाक के छह ने नामांकन किया था ।
आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 17 जून को ग्राम पंचायत स्तर पर नौ प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया था। इसमें 7 सीपीएम तथा दो अन्य थे। वहीं 19 जून को 87 प्रत्याशियों ने नाम वापस लिया। इसमें सीपीएम के 42, भाजपा के 16, कांग्रेस के एक तथा टीएमसी के 25, 3 निर्दलीय तथा 7 अन्य हैं। पंचायत समिति में 11 प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया। इसमें टीएमसी के 5, भाजपा के 4, सीपीएम के एक तथा एक निर्दलीय है। वहीं जिला परिषद में एक मात्र नामांकन वापसी भाजपा प्रत्याशी ने की है।