Abhishek Banerjee : पंचायत बाद दिल्ली चलो, जितेन्द्र तिवारी पर फिर किया हमला
बंगाल मिरर, सालानपुर : Abhishek Banerjee अभिषेक बनर्जी ने करीब आधे घंटे के रोड शो के बाद भाजपा और केन्द्र पर करारा हमला बोला। पंचायत चुनाव बाद केन्द्र के खिलाफ जोरदार आन्दोलन का आह्वान कर दिल्ली चलो का नारा दिया कहा 10 लाख लोगों को दिल्ली ले जाकर आन्दोलन करेंगे। विभिन्न मदों पर राज्य की हजारों करोड़ राशि केन्द्र पर रोकने का आरोप लगाया। कहा ईडी, सीबीआई के डर से सिर नहीं झुकाउंगा। प्रधानमंत्री कह रहे हैं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, इसकी गारंटी लेते। जिले का सबसे बड़ा चोर जितेन्द्र तिवारी हैं, वह आज भाजपा में है। सारधा घोटाले के आरोपित सुदीप्त सेन ने सुवेंदु अधिकारी के खिलाफ पत्र दिया था, आज वह भाजपा के नेता हैं। यह लोग सत्ता में आने पर क्या करेंगे । पंचायत चुनाव में एक इंच जमीन भी इनलोगों को नहीं देंगे। :
Abhishek Banerjee अका रोड शो शुरू, उमड़ा जनसैलाब बाराबनी प्रखंड के सालानपुर में पंचायत चुनाव प्रचार के लिए टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी पहुंच चुके हैं। उन्होंने रोड शो भी शुरू कर दिया है। जिसमें हजारों की तादाद में कार्यकर्ता और समर्थक उमड़े हैं। रोड शो समाप्त होने पर अभिषेक अपना वक्तव्य रखेंगे।
इस दौरान जिला टीएमसी अध्यक्ष नरेन्द्रनाथ चक्रवर्ती, प्रदेश टीएमसी वी शिवदासन दासू,आसनसोल के मेयर बिधान उपाध्याय, एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी, आईएनटीटीयूसी जिलाध्यक्ष एवं उपमेयर अभिजीत घटक, उपमेयर वसीम उल हक, विधायक हरेराम सिंह समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
for more updates refresh after some times
- पश्चिम बंगाल को रेलवे के लिए 13955 करोड़
- Madan Mitra का विस्फोटक बयान, आईपैक की वसूली से बदनामी, ममता बनर्जी बेदाग
- SAIL ISP डिप्लोमा इंजीनियर्स वेलफेयर एसोसिएशन की क्विज प्रतियोगिता
- Bjp नेता के पोस्ट पर मचा बवाल, हिंदी भाषा नेताओं पर आपत्तिजनक और अमर्यादित टिप्पणी किसने की ?
- मनोहरबहाल पॉलीपैक पचगछिया बनी चैंपियन