निगम कर्मियों के वेतनवृद्धि के लिए मेयर को धन्यवाद, अब टैक्स चोरी और अवैध निर्माण पर कसें नकेल : जीतू
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल नगरनिगम के अस्थायी कर्मियों के वेतनवृद्धि करने का प्रस्ताव लिया गया है। जिस पर आसनसोल नगरनिगम की बोर्ड बैठक में मुहर लगेगी। इसके लिए टीएमसी पार्षद रणबीर सिंह जीतू ने कहा कि वर्षों से निगम कर्मियों की वेतनवृद्धि नहीं हुई थी। बहुत ही कम वेतन पर सैकड़ों लोग काम करते हैं। उनके वेतनवृद्धि को लेकर लगातार वह मुद्दा उठा रहे थे। जिस पर आखिरकार मुहर लग रही है। वह इसके लिए मेयर बिधान उपाध्याय को धन्यवाद देते हैं
उन्होंने कहा कि अब बारी टैक्सी चोरी तथा अवैध निर्माण रोकने की है। उन्होंने दावा किया कि इससे नगरनिगम के पास सैकड़ों करोड़ रुपये आ सकते हैं। करोड़ों रुपये अवैध निर्माण से टैक्स और टैक्स चोरी की जांच से आ सकते हैं। इसे लेकर सख्त कदम उठाने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि वर्षों से कमर्शियल भवनों के टैक्स की समीक्षा नहीं हुई है। बहुत आवासीय स्थानों का कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है।
लाखों स्काव्यर फीट का अवैध निर्माण किया गया है। शहर के मुर्गासाल, उषाग्राम, अपकार गार्डेन, बर्नपुर, कुल्टी , रानीगंजी, जामुड़िया हर जगह अवैध निर्माण है। इसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जरूरत है। तभी तो निगम के पास फंड की कमी नहीं होगी। नगरनिगम को चूना लगाकर कुछ लोग अपना उल्लू सीधा कर रहे हैं।