दुर्गापुर हवाई अड्डे पर कार्गो सेवा के लिए फिरोज खान एफके ने जताया आभार
बंगाल मिरर, आसनसोल : दुर्गापुर हवाई अड्डे पर कार्गो सेवा अगस्त के पहले सप्ताह से शुरू होने जा रही है। ये खबर पर एफके ग्रुप और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) के चेयरमैन फिरोज खान एफके ने दुर्गापुर एयरपोर्ट के निदेशक कैलाश मंडल को कार्गो सेवाएं शुरू होने पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए व्हाट्सएप पर शुक्रिया अदा किया और मुबारकबाद देने के साथ-साथ उनकोआधिकारिक रुप से ईमेल के जरिए भी धन्यवाद फिरोज खान एफके ने पत्र में शुक्रिया और मुबारकबाद देते हुए बताया कि यहां कार्गो सेवाओं की बहुत ज्यादा जरूरत थी ।
इससे पश्चिम बर्दवान के साथ-साथ आस-पास के जिले और दूसरे पड़ोसी राज्य के व्यवसायी को और साथ ही साथ निर्यात आयात विदेशी व्यापार को बहुत लाभ मिलेगा और व्यापार खासकर विदेशी व्यापार में बहुत अधिक विकास होगा।साथ ही साथ फिरोज खान ने दुर्गापुर एयरपोर्ट अथॉरिटी को इस बात का आश्वासन दिया कि एफके ग्रुप और इंडो यूजी कॉमर्स एंड सोशल काउंसिल (आईसीएससी) हमेशा दुर्गापुर एयरपोर्ट के कार्गो सेवा विभाग के साथ हर तरह का सहयोग करेगा और पश्चिम बर्दवान जिले के साथ-साथ जिला दूसरे पड़ोसी राज्य के व्यवसायी और निर्यातक आयातक सभी को कार्गो सेवाओं का हर तरह का विवरण देते हुए उन लोगो को दुर्गापुर हवाई अड्डे के कार्गो सेवाओं का इस्तेमाल करने को उत्साहित करेगा.