Asansol : RPF के खिलाफ सड़क पर उतरे हॉकर, जलाया टायर
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल स्टेशन पर आरपीएफ पर हाकरों अत्याचार का आरोप लगाते हुए आईएनटीटीयूसी से संबद्ध पूर्व रेलवे हाकर्स यूनियन सडक पर उतरी। आसनसोल स्टेशन के पास सड़क पर टायर जलाकर विरोध जताया और जाम कर दिया। बड़ी संख्या में आरपीएफ जवान मौके पर मौजूद थे। कुछ देर आन्दोलन के बाद हॉकर चले ग। कल ही हॉकरों ने बड़े आन्दोलन की चेतावनी भी दी थी।




यूनियन के नेता राजू अहलूवालिया ने कहा कि आरपीएफ लगातार हॉकरों पर जुल्म ढाए जा रही हैं। हॉकरों अत्याचार बंद नहीं किया गया तो स्टेशन जाने व वहां से आने के सारे रास्ते को बंद कर दिया जाएगा। तब जो भी नुकसान होगा इसकी जिम्मेदार रेलवे पुलिस होगी। उन्होंने कहा कि बुधवार को आसनसोल स्टेशन में एक हॉकर को आरपीएफ के जवान ने दौड़ा दिया। इससे वह हॉकर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घायल हॉकर पिंटू स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर दो पर खाना का पैकेट बेच रहा था।
घायल हॉकर को श्री अहलुवालिया तथा उनके साथियों ने इलाज के लिए आसनसोल जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं यूनियन के आरोपों को आरपीएफ ने बेबुनियाद करार देते हुए कहा कि वह लोग रेलवे प्रशासन द्वारा स्टेशन में अवैध हॉकरी को रोकने का कार्य कर रहे हैं।