ASANSOL

Breaking : Asansol भाजपा की कमान बाप्पा चटर्जी को, लोकसभा चुनाव से पहले 43 जिला अध्यक्ष की सूची जारी

बंगाल मिरर, आसनसोल: Breaking : Asansol भाजपा की कमान बाप्पा चटर्जी को, लोकसभा चुनाव से पहले 43 जिला अध्यक्ष की सूची जारी। लोकसभा चुनाव से पहले राज्य में भारतीय जनता पार्टी द्वारा संगठन में बड़ा फेरबदल किया गया है राज्य भर के जिला अध्यक्ष बदले गए हैं आसनसोल जिला अध्यक्ष की कमान बर्नपुर के युवा नेता बाप्पादित्य चटर्जी को सौंपी गई है।

उल्लेखनीय है कि भाजपा के सांगठनिक जिले की स्थिति में हाल ही में बदलाव किया गया था आसनसोल जिले की कमान दिलीप देकर बजाय युवा बाप्पा चटर्जी को सौंप दी गई है। भाजपा ने युवा चेहरे को सामने लाकर संदेश दिया है कि वह युवाओं को साधना चाहती है इसलिए जिला अध्यक्ष युवा नेता को बनाया गया है जिला अध्यक्ष की दौड़ में अरिजीत राय शिवराम बर्मन कृष्णेन्दु मुखर्जी आदि का नाम भी चल रहा था।

Leave a Reply