ASANSOL

सामाजिक कल्याण के कार्यों के साथ सचिन्द्रनाथ राय ने मनाया जन्मदिन

बंगाल मिरर,  आसनसोल :शिल्पांचल के  विशिष्ट व्यवसायी और समाजसेवी सचिन राय के 63वें जन्मदिन के मौके पर आज चांदा स्थित पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट और आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल द्वारा संयुक्त रूप से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ हुई इस कार्यक्रम में आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे  इसके बाद सचिन राय के पिता पार्वती चरण राय की प्रतिमा पर भी माल्यार्पण किया गया इसके उपरांत दीप प्रज्वलित किया गया इस मौके पर सचिन राय तथा गौरव राय द्वारा संयुक्त रूप से आसनसोल रामकृष्ण मिशन के महाराज स्वामी सोमात्मानंद जी महाराज के हाथों 51000 रुपए का चेक प्रदान किया गया । इस मौके पर आसनसोल नार्थ पॉइंट स्कूल के विद्यार्थियों ने उद्घाटन गीत गया और उन्होंने अपने पेशकश से समां बांध दिया यहां पर सभी आमंत्रित अतिथियों को उत्तरीय ओढ़ाकर मोमेंटो और एक-एक पौधा देकर सम्मानित किया गया

इस अवसर पर पार्वती एजुकेशनल सोसाइटी के सचिव और सचिन राय के बेटे गौरव राय पार्वती टीचर्स ट्रेंनिंग इंस्टीट्यूट के प्रिंसिपल डॉक्टर कौशिक चट्टराज आसनसोल चैंबर ऑफ़ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, दीपक रुद्रा,  पावर लिफ्टर सीमा दत्ता चटर्जी आसनसोल ब्लड बैंक के डा संजीत चैटर्जी,  सहित तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे ।

इस  दौरान रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । बर्नपुर वॉलंटरी ब्लड डोनर्स एसोसिएशन के कर्णधार प्रवीर धर के तत्वावधान में आसनसोल जिला अस्पताल के ब्लड बैंक से आए कर्मियों ने यहां पर रक्त संग्रह किया यहां पर करीब 35 यूनिट रक्त संग्रह का लक्ष्य रखा गया था पार्वती टीचर्स ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट तथा आसनसोल नॉर्थ प्वाइंट स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों ने यहां रक्तदान किया इसके साथ यहां पर वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया और थैलेसीमिया को लेकर एक जागरूकता कार्यक्रम हुआ 

इस दौरान रामकृष्ण मिशन के महाराज ने सचिन राय को आशीर्वाद दिया और अपने वक्तव्य में सचिन राय के सामाजिक कार्यों के सराहना की और कहां की जिस तरह से अपने व्यवसाय की व्यस्तता के बावजूद सचिन राय सामाजिक कार्यों को अंजाम देते हैं वह अनुकरणीय है सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए ।

 वहीं गौरव राय ने कहा कि उन्हें इस बात का गर्व है कि सचिन राय उनके पिता है सचिन राय के बारे में बोलते हुए उनके बेटे ने कहा कि जिस तरह से वह अपने व्यवसाय के साथ-साथ अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हैं एक बेटा होने के नाते उनका सर गर्व से ऊंचा हो जाता है उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि वह अपने पिता के इस धरोहर को आगे लेकर जाए और उनके पिता ने अपने जीवन में जो उपलब्धियां हासिल की है अगर वह उनके आसपास भी पहुंच सके तो वह खुद को खुश नसीब समझेंगे उन्होंने कहा कि हर एक पुत्र के लिए उनके पिता आदर्श होते हैं वह भी इसका अपवाद नहीं है जब वह खुद बूढ़े हो जाएंगे उस समय भी उनके पिता सचिन राय ही उनके आदर्श रहेंगे और वह हमेशा उनके पदचिन्हों पर चलने की कोशिश करेंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *