ASANSOL

SBFCI ने यूनियन बैंक प्रबंधक को दी विदाई

बंगाल मिरर, आसनसोल : Union Bank मुख्य प्रबंधक बिपिन सोरेन  का तबादला होने पर विदाई और सम्मान समारोह आयोजित किया गया। वह २ वर्षों से यूनियन बैंक Asansol के मुख्य प्रबंधक के पद पर रहे।  बिपिन सोरेन का तबादला विजयवाड़ा किया गया । उनको एसबीएफसीआई और कनकधारा की तरफ़ से विदाई समारोह का आयोजन किया गया । 

एसबीएफसीआई महा सचिव जगदीश बागड़ी ने कहा की श्री सोरेन के कार्यकाल में कई नये उद्यमियों को ऋण दिया गया और MSME क्षेत्र को काफ़ी बढ़ावा मिला । श्री सोरेन ने कहा की यूनियन बैंक हमेशा ही नये उद्यमियों को बढ़ावा देने की नीति रखती है । उन्होंने आशा व्यक्त की आने वाले समय में भी दोनों संस्थाएँ बैंक का व्यापार बढ़ाने में सहयोग करेगी । इस अवसर पर एसबीएफसीआई महासचिव जगदीश बागड़ी, होटल ओनर्स एसोसिएशन के  अनिल जालान , कनकधारा की अध्यक्ष अंजना कौर , मधुडु मरेवाल और भावना पटेल उपस्थिति थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *