West Bengal IPS Transfer : Siliguri CP, 6 DIG, 10 SP बदले
बंगाल मिरर, एस सिंह : ( West Bengal IPS Transfer) पश्चिम बंगाल में प्रशासनिक के साथ पुलिस महकमे में भी व्यापक फेरबदल किया है। राज्य में पुलिस के 30 आईपीएस समेत 31 पुलिस अधिकारियों के तबादले का निर्देश जारी किया गया। कई जिलों के एसपी भी बदले गये हैं। सिलीगुड़ी के सीपी के साथ ही जलपाईगुड़ी, मुर्शिदाबाद, बांकुड़ा, बारासात, हेडक्वार्टर और पुरुलिया रेंज के डीआईजी भी बदले गये हैं। आसनसोल – दुर्गापुर पुलिस के डीसी ट्रैफिक आनंदराय को जंगीपुर पुलिस जिले का एसपी बनाया गया है। वहां के एसपी रहे वीजी सतीश पशुमार्थी को एडीपीसी का डीसीपी ट्रैफिक नियुक्त किया गया है।














