Asansol : दशकों पुरानी मांग हुई पूरी, नागरिकों को होगी सुविधा
35 लाख से बना नये बोरो कार्यालय का भवन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News Today In Hindi ) आसनसोल के रेलपारवासियों की दशकों पुरानी मांग पूरी हुई। नाले पर बना नगरनिगम के बोरो कार्यालय आखिरकार शिफ्ट हुई। वाममोर्चा के शासनकाल से ही इसे शिफ्ट करने की मांग हो रही थी। टीएमसी सरकार बनने के बाद भी इसे शिफ्ट होने में 12 साल लग गये। आसनसोल के डिपो पाड़ा इलाके में बोरो तीन के नए कार्यालय का उद्घाटन किया गया। आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय. आसनसोल नगर निगम के चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी डिप्टी मेयर वसीम उल हक अभिजीत घटक एमएमआईसी गुरदास चटर्जी द्वारा फीता काटकर और नारियल फोड़कर इस कार्यालय का उद्घाटन किया गया इस मौके पर यहां सभी धर्मों के धर्मगुरु उपस्थित थे जिन्होंने अपनी रिवाज के तहत सर्वधर्म सभा की। इस मौके पर तथा तीन नंबर बोरो के अंतर्गत आने वाले सभी 10 पार्षद राजा गुप्ता, दीपक बेदी उपस्थित थे।
इस मौके पर तीन नंबर बोरो चेयरमैन उत्पल सिन्हा ने कहा कि जहां पहले तीन नंबर बोरो कार्यालय हुआ करता था वह जगह पर्याप्त नहीं थी लोगों को काफी परेशानी होती थी लेकिन इस कार्यालय के बन जाने से अब लोगों को नागरिक सुविधा मिलने में काफी सहूलियत होगी इससे इस क्षेत्र के 10 वार्डों के लोगों को बेहतर ढंग से नागरिक सुविधा प्रदान की जा सकेंगी इसके लिए उन्होंने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय अमरनाथ चटर्जी अभिजीत घटक वसीम उल हक को धन्यवाद दिया वहीं डिप्टी मेयर अभिजीत घटक ने कहा की काफी दिनों से यहां के लोगों को बोरो कार्यालय की कभी महसूस हो रही थी जहां पर पहले तीन नंबर बोरो का काम हुआ करता था वह जगह पर्याप्त नहीं थी आज इस कार्यालय के उद्घाटन से लोगों की काफी दिनों की मांग पूरी हुई और आज का दिन बेहद खास दिन है आज गणेश पूजा है हर शुभ काम की शुरुआत गणेश वंदना से होती है । इस बोरो कार्यालय का उद्घाटन भी गणेश पूजा के दिन हुआ ।
डिप्टी मेयर वसीम उल हक ने भी बताया कि इस कार्यालय के बन जाने से इस क्षेत्र के लोगों को बेहतर ढंग से नागरिक सुविधाएं प्रदान की जा सकेंगी उन्होंने इसके लिए आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय चेयरमैन अमरनाथ चटर्जी सहित सभी पदाधिकारीयों को धन्यवाद दिया वहीं आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय ने कहा कि राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चाहती है कि हमेशा राज्य के सभी क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सके इस बोरो कार्यालय का उद्घाटन भी यही सोचकर किया गया है उन्होंने कहा कि पहले जिस जगह पर बोरो तीन कार्यालय हुआ करता था वह जगह पर्याप्त नहीं थी जब पहली बार उन्होंने उसे कार्यालय को देखा था तो उनको ही खराब लगा था और आज इस कार्यालय के बन जाने से उनको बेहद खुशी है उनको पूरा भरोसा है कि यहां के लोगों को उत्पल सिन्हा जो की तीन नंबर बोरो चेयरमैन है उनके नेतृत्व में और भी बेहतर ढंग से नागरिक सुविधा प्रदान की जा सकेंगी । उन्होंने बताया कि इस कार्यालय के निर्माण में 35 लख रुपए की लागत आई है।