SAIL IISCO को-ऑपरेटिव : इंटक विक्षुब्ध, बीएमएस, आईएनटीटीयूसी ने बनाया बोर्ड, सीटू बाहर
गोधन सिंह ने फिर महासचिव बनकर विरोधियों को दिया करारा जवाब
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : सेल इस्को को-ऑपरेटिव क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी में इंटक सबसे अधिक प्रतिनिधि होने के बाद भी बोर्ड नहीं बना सकी। इंटक विक्षुब्ध गुट के गोधन सिंह फिर से महासचिव बने। बीते आठ सितंबर को हुए डायरेक्टर चुनाव में इंटक समर्थित चार ही प्रत्याशी जीतकर डायरेक्टर बने थे। जिसके बाद इंटक की ओर से निर्देश दिया गया था कि उनका कोई भी डायरेक्टर बोर्ड में पदाधिकारी नहीं होगा। लेकिन देखा गया कि इस आदेश की खिल्ली उड़ाते हुए संतोष झा सहायक महासचिव बने हैं। वहीं इंटक विक्षुब्ध गुट के गोधन सिंह ने जहां फिर से महासचिव बनकर अपने विरोधियों को करारा जवाब दिया है। वहीं इंटक विक्षुब्ध दिलीप यादव महासचिव बने हैं। सीटू बोर्ड से दूरी बनाकर बाहर ही है।
- राजेश सिंह, चेयरमैन ( बीएमएस समर्थित )
- सुशील कुमार सोरेन, वाइस चेयरमैन, ( आईएनटीटीयूसी समर्थित)
- गोधन सिंह , महासचिव ( इंटक विक्षुब्ध गुट )
- संतोष कुमार झा, सहायक महासचिव ( इंटक समर्थित )
- दिलीप कुमार यादव, सहायक महासचिव ( इंटक विक्षुब्ध गुट )
- नितु कुमारी, कोषाध्यक्ष, ( बीएमएस समर्थित )
- पुलक चक्रवर्ती, निर्वाचित ( सीटू समर्थित )
- असगर अली अंसारी, निर्वाचित ( इंटक समर्थित )
- शिवेश कुमार, निर्वाचित ( बीएमएस समर्थित )
- नीलकंठ बनर्जी, निर्वाचित ( सीटू समर्थित )
- छंदा माजी, निर्विरोध ( इंटक समर्थित )
- राजेश सिंह, निर्विरोध ( बीएमएस समर्थित )
- श्रीकांत साह, निर्वाचित ( इंटक समर्थित )