Burnpur : चरणजीत सिंह पर सुरेंद्र सिंह का पलटवार, सीआईडी जांच की मांग
बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : कल नौजवान पंजाबी सभा बर्नपुर की तरफ से 1 प्रतिनिधि मंडल ने आसनसोल नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय से मुलाकात की थी और आरोप लगाया था कि बर्नपुर गुरुद्वारा भवन और उसके ऊपर चल रहे स्कूल भवन की हालत काफी खराब हो चुकी है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है उन्होंने आरोप लगाया था कि वह भवन काफी पुरानी है और उस पर अवैध तरीके से निर्माण किए जाने की वजह से वहां पर कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है आज इस मुद्दे पर बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सचिव सुरेंद्र सिंह ने एक संवाददाता सम्मेलन किया
।
उन्होंने साफ लफ्जों में कहा कि चरणजीत सिंह का दिमागी संतुलन खो गया है और वह उटपटांग इल्जाम लगा रहे हैं उन्होंने कहा कि बर्नपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा इस भवन को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया गया है इस भवन को अगर नुकसान पहुंचाया गया था तो वह चरणजीत सिंह के समय काल में पहुंचाया गया था जब वह यहां के प्रधान हुआ करते थे उन्होंने आरोप लगाया कि गुरुद्वारा भवन के ऊपर अवैध तरीके से तीन मंजिलें बनाई गई हैं यह देखे बिना कि यहां पर यह भवन तीन मंजिलों का भार लेने लायक है या नहीं इसके साथ ही ।
उन्होंने गुरुद्वारा के ऊपर चल रहे स्कूल के बारे में कहा कि वह स्कूल पूरी तरह से अवैध है और उस स्कूल को लेकर कोई कानूनी कागजात नहीं है उन्होंने साफ कहा कि इस भवन को जो नुकसान पहुंचा था वह चरणजीत सिंह के समय पहुंचा था और आज वह प्रशासन के पदाधिकारीयों को झूठ बोलकर भ्रमित करने की कोशिश कर रहे हैं सुरेंद्र सिंह का साफ कहना था कि अगर स्कूल या भवन में कोई हादसा होता है तो इसकी जिम्मेदारी चरणजीत सिंह की होगी । उन्होंने बंगाल सरकार से मांग की की चरणजीत सिंह के 10 सालों के प्रधान के रूप में कार्यकाल की सीआईडी जांच की जाए