ASANSOL

Swachh Vayu Survekshan 2023 : Asansol 35 वें, Durgapur 16 वें स्थान पर

इंदौर, अमरावती और परवानु तीनों अपने कैटेगरी में शीर्ष पर

बंगाल मिरर, आसनसोल : केन्द्रीय पर्यावरण, वायु और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय ने देश के स्वच्छ वायु वाले शहरों की सूची जारी की है। कैटेगरी एक यानि की 10 लाख से अधिक आबादीवाले 47 शहरों की सूची में आसनसोल को 35 वां स्थान मिला है। इस सूची में शीर्ष पर इंदौर, इसके बाद आगरा और ठाणे हैं। वहीं धनबाद को सूची में 19 वां स्थान प्राप्त हुआ है। कोलकाता 33 वें स्थान पर है। वहीं रांची 38 वें, जमशेदपुर 42 वें तथा हावड़ा 43 वें स्थान पर है। 


Swachh Vayu Survekshan 2023

नगरनिगम वायु गुणवत्ता प्रबंधन सेल की ओर से बताया गया कि पहली बार इस तरह की रैकिंग स्वच्छ वायु को लेकर जारी की गई है। आसनसोल को प्राप्त अंकों में पिछले वर्ष की तुलना में सुधार हुआ है। वायु में प्रदूषण की मात्रा के विभिन्न मापदंडों के आधार पर 2022 में आसनसोल के 95 अंक मिले थे। इस वर्ष 135.7 अंक प्राप्त हुए हैं। वायु गुणवत्ता सुधारने के लिए एक्यूएम के तहत मिस्ट कैनन का इस्तेमाल किया जा रहा है। प्रदूषणवाले क्षेत्रों को चिन्हित करने के लिए ड्रोन का इस्तेमाल एक अक्टूबर से शुरू किया जायेगा।

वहीं कैटेगरी दो यानि 3 से 10 लाख आबादी वाले 44 शहरों में दुर्गापुर को 16 वां स्थान मिला है। दुर्गापुर को 161.7 अंक प्राप्त हुए हैं। इस सूची में बैरकपुर 28 वें स्थान पर है। वहीं कैटेगरी 3 यानि की 3 लाख से कम आबादी वाले 40 शहरों की सूची में हल्दिया को सातवां स्थान मिला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *