ADDA CEO को क्रेडाई ने किया सम्मानित
बंगाल मिरर, आसनसोल : आसनसोल – दुर्गापुर विकास प्राधिकरण की सीईओ आकांक्षा भास्कर से सोमवार को क्रेडाई आसनसोल का प्रतिनिधिमंडल शनिवार को मिला। क्रेडाई जिलाध्यक्ष सचिन राय के नेतृत्व में गुलदस्ता देकर सम्मानित किया । इस प्रतिनिधिमंडल में क्रेडाई जिला सचिव विनोद गुप्ता ,विनय शर्मा ,इंद्रजीत दे, गौरव राय, उज्जवल राय, विवेक भुवालका, हरिनारायण अग्रवाल रफीक अंसारी, निखिलेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।




इस दौरान क्रेडाई आसनसोल के प्रतिनिधिमंडल ने आकांक्षा भास्कर को बधाई दी और कहा कि उनके संगठन की तरफ से उनके कर्तव्य पालन में हर तरह का सहयोग किया जाएगा। गौरतलब है कि आईएएस डा. आकांक्षा भाष्कर ने हाल ही में एडीडीए सीईओ का दायित्व संभाला हैं। वह पहले सालानपुर की बीडीओ भी रह चुकी हैं।