स्पीड रोलर स्केटिंग में वरुणी बागड़ी को प्रथम स्थान
बंगाल मिरर, दुर्गापुर : दुर्गापुर के बिधान नगर में स्पीड रोलर स्केटिंग का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का आयोजन Durgapur Tennis club एवं roller स्केटिंग एसोसिएशन ऑफ़ बंगाल द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गाया था । इस स्पर्धा में १०० से अधिक बच्चों ने भाग लिया । वही जूनियर ग्रुप में SBFCI महासचिव जगदीश बागड़ी की पौत्री एवं सत्यजीत बागड़ी कि पुत्री वरुणी बागड़ी को प्रथम स्थान मिला।