ASANSOL

बंगाल ग्लोबल बिजनेस सम्मिट नवंबर में, डीएम ने की व्यवसायिक संगठनों संग बैठक

बंगाल मिरर, आसनसोल : पश्चिम बर्द्धमान जिला शासक एस पोन्नाबलम की अध्यक्षता में शनिवार को डीएम कार्यालय में व्यवसायिक संगठनों के साथ समीक्षा बैठक की गई। इस दौरान विभिन्न व्यवासियक संगठनों एसबीएफसीआइ के महासचिव जगदीश बागड़ी, आसनसोल चैंबर के शंभूनाथ झा, पश्चिम बर्द्धमान डिस्ट्रिक्ट चैंबर के पवन गुटगुटिया, आसनसोल चैंबर आफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज के बिनोद गुप्ता ने डीएम को सम्मानित किया। यह उनकी पहली बैठक थी।

बैठक में पहले डीएम ने सभी से परिचय प्राप्त किया। डीएम ने कहा कि इस वर्ष बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट ( बीजीबीएस ) 22 – 23 नवंबर को कोलकाता में होगा। इसमें जिले से भी अपेक्षित भागीदारी हो। इसके साथ ही उन्होंने लंबित कार्यों के बारे में भी जानकारी ली। इस बैठक में एडीएम प्रशांत राज शुक्ला, एडीडीए सीईओ डा. आकांक्षा भाष्कर, डीपीआरडीओ तमोजित चक्रवर्ती,  एसबीएफसीआई के निखिलेश उपाध्याय, अजय खेतान, रोहित मोहनका, फास्बेक्की के आरपी खेतान, सचिन राय, आसनसोल चैंबर के ओम बगड़िया आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *