Asansol : अवैध निर्माण पर 13 करोड़ का जुर्माना, हाईकोर्ट ने कहा 18 तक जमा करें
बंगाल मिरर, आसनसोल :: आसनसोल नगरनिगम के इतिहास में अब तक के सबसे बड़े जुर्माना राशि का डिमांड जारी किया गया है। हाईकोर्ट के निर्देश के बाद 13 करोड़ 39 लाख से अधिक का नोटिस जारी किया है।बीते कुछ समय से आसनसोल नगर निगम अवैध निर्माण पर सख्ती बरत रहा है इसी क्रम में आसनसोल नगर निगम की तरफ से बागबंदी में एक अवैध रूप से निर्मित गोदाम के मालिक को डिमांड नोटिस दिया गयाय, हाईकोर्ट के निर्देश पर यह नोटिस जारी किया गया है। इसके बाद से अवैध निर्माण करनेवालों में हड़कंप है
इस बारे में आसनसोल नगर निगम के मुख्य कानूनी सलाहकार सुदीप्तो घटक ने बताया कि रेखा बरनवाल तथा विजय कुमार बरनवाल के खिलाफ आरोप था कि उन्होंने अवैध तरीके से 133000 स्क्वायर फीट से भी ज्यादा क्षेत्रफल का गोदाम बना के रखा है और अवैध तरीके से ही उसका वाणिज्यिक इस्तेमाल कर रहे हैं जब इस बात की शिकायत आसनसोल नगर निगम को मिली तो नगर निगम के मेयर विधान उपाध्याय के निर्देशानुसार इसकी जांच की गई जांच में प्रथम दृष्टया पाया गया कि यह अवैध है इसके बाद हियरिंग के लिए उनको बुलाया गया लेकिन हियरिंग में वह इसके वैध होने के समर्थन में वह कोई दस्तावेज नहीं दिखा पाए
जब वह उसे गोदाम के लिए कोई सैंक्शन प्लान नहीं दिखा सके तो आसनसोल नगर निगम द्वारा उसे तोड़ने का आदेश दिया गया इस पर रेखा बरनवाल तथा विजय कुमार बरनवाल ने आसनसोल नगर निगम से आग्रह किया कि ऐसा ना किया जाए वह जुर्माना भरने के लिए तैयार हैं इसके उपरांत आसनसोल नगर निगम द्वारा हर स्क्वायर फीट पर जुर्माना लगाते हुए डिमांड नोटिस दिया गया इस पर उन दोनों ने उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया उच्च न्यायालय द्वारा आदेश दिया गया कि उनको एक हजार रुपये वर्ग फीट के हिसाब से जुर्माना अदा करना होगा इसके बाद आज आसनसोल नगर निगम की एक टीम वहां गई थी और रेखा बरनवाल तथा विजय कुमार बरनवाल को डिमांड नोटिस जारी किया गया। करीब 13 करोड़ 39 लाख का नोटिस दिया गया है।
हाईकोर्ट ने 18 अक्टूबर तक जुर्माना राशि जमा करने का निर्देश दिया है। राशि जमा न करने पर निगम अवैध िर्माण पर कानून के अनुसार कार्रवाई कर सकता है। वहीं मामले की अगली सुनवाई 22 नवंबर को होगी।