ASANSOL

Asansol पानी-पानी हुआ, Railpar में बाढ़ का खतरा, गारूई का पानी आया उपर

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Flood Situation In Asansol ) पानी-पानी हुआ आसनसोल, वहीं मौसम विभाग द्वारा अभी भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है जिससे भारी बारिश का खतरा बरकरार है। बारिश के कारण बुधवार की शाम को आसनसोल शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए । आसनसोल महुआ डंगाल से रेलपार जाने वाले रेलवे टनल में पानी भर गया गारूई एवं दुनिया नदी भी उफान पर आ गई है शाम को नगर निगम की ओर से सभी संबंधित विभागों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया गया है। डिजास्टर मैनेजमेंट टीम को भी अलर्ट रहने को कहा गया। सिंचाई विभाग ने गारूई नदी के बढ़ते जलस्तर को लेकर अलर्ट दियाहै।

वही जिस तरह से अभी भी बारिश जारी है यही रहा तो स्थिति काफी भयावह हो सकती है  आसनसोल नगर निगम के अधिकारी लगातार विभिन्न इलाकों पर नजर रख रहे हैं । आज सेनरेले रोड रेलवे पुल के नीचे पानी भरने से कई कार फंस गई थी। मोटर पंप लगाकर पानी निकाला गया। वहीं सात नंबर प्लेटफार्म के पास वाली सड़क भी पानी से भर गया है। रेलपार के मौसद्दी मोहल्ला समेत कई इलाकों में गारूई नदी का पानी घुस चुका है। आसनसोल के कल्ला इलाक़े से होकर गुजरने वाले नुनिया नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद उसके ऊपर बना अस्थायी पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से उसके दोनों किनारे पर रहने वाले लोगों को अपनी जान जोखिम में डाल कर नदी को पार करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *