BJP को 2024 में जनता कचड़े की तरह झाड़ू मारकर हटायेगी : वसीम उल हक
बंगाल मिरर, आसनसोल : बंगाल सरकार तथा तृणमूल कांग्रेस की तरफ से लगातार केंद्र की भाजपा सरकार पर आरोप लगाया जाता रहा है कि मनरेगा के खाते में जो पैसा पश्चिम बंगाल को मिलना चाहिए वह पैसा अनैतिक रूप से केंद्र की भाजपा सरकार ने रोक कर रखा है इसी के खिलाफ टीएमसी महासचिव अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में 2 तथा 3 अक्टूबर को दिल्ली में धरना प्रदर्शन का कार्यक्रम था 3 अक्टूबर को जब अभिषेक बनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस सांसदों मंत्रियों विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल दिल्ली के कृषि भवन में था तब दिल्ली पुलिस द्वारा उन लोगों को जबरन प्रदर्शन से उठाया गया और अभिषेक बनर्जी सहित कई शीर्ष नेताओं को हिरासत में लिया गया दिल्ली पुलिस की इसी कार्रवाई के खिलाफ आज तृणमूल कांग्रेस की तरफ से आसनसोल के जीटी रोड पर एक विरोध रैली निकाली गई
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/05/img-20240520-wa01481045365085360283686-500x428.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/09/img-20240909-wa00806721733580827251668.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2024/12/fb_img_17339279922403722767543487143310-476x500.jpg)
![](https://bengalmirrorthinkpositive.com/wp-content/uploads/2023/10/IMG-20231004-WA0166-500x281.jpg)
इस विरोध रैली में आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक उदय राय, विंसेंट विलर, शंपा दां, प्रबोध राय, कविता यादव, राजा गुप्ता, अल्पना बनर्जी सहित तृणमूल कांग्रेस के तमाम नेता कार्यकर्ता समर्थक उपस्थित थे इस रैली ने जीटी रोड पर केंद्र सरकार विरोधी नारे लगाते हुए मार्च किया इस संदर्भ में वसीम उल हक ने कहा कि अभिषेक बैनर्जी के नेतृत्व में तृणमूल कांग्रेस के नेता बंगाल के कुछ वंचित लोगों को साथ लेकर दिल्ली गए थे ताकि बंगाल के हक का जो पैसा केंद्र सरकार ने रोक कर रखा है उसकी अदायगी हो सके लेकिन जिस तरह से दिल्ली पुलिस द्वारा टीएमसी के सांसद अभिषेक बनर्जी सहित कई बड़े नेताओं को जबरदस्ती पुलिस वैन में उठाया गया हिरासत में रखा गया वह बर्बरतापूर्ण कार्य है उन्होंने कहा कि टीएमसी के नेता दिल्ली में आक्रमण करने नहीं गए थे वह बंगाल के लोगों के हक का पैसा केंद्र सरकार से निकलवाने गए थे लेकिन जिस तरह से दिल्ली पुलिस द्वारा बंगाल के जन प्रतिनिधियों के साथ बर्ताव किया गया उसकी जितनी निंदा की जाए कम है
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी के नेतृत्व वाले टीएमसी को पुलिस का भय दिखा कर रोक नहीं जा सकता वाम फ्रंट ने ममता बनर्जी को डरा धमका कर हराने की कोशिश की थी लेकिन उसका नतीजा यह हुआ कि आज वाम फ्रंट का कहीं नामोनिशान नहीं है वैसा ही हाल बीजेपी का भी होगा वसीम उल हक ने कटाक्ष करते हुए कहा कि अभी हाल ही में भाजपा नेताओं ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत झाड़ू लगाया था 2024 का जब चुनाव आएगा तब बंगाल के साथ-साथ पूरे देश की जनता भाजपा को किसी कूड़े की तरह झाड़ू मार कर देश से निकाल देगी