ASANSOL-BURNPUR

SAIL IISCO Steel Plant ने पहली छमाही में उत्पादन के सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : SAIL IISCO Steel Plant ने इस वित्तीय वर्ष की पहली छमाही (H1) में उत्पादन के सभी क्षेत्रों में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है जिसमे 13.5 लाख टन हॉट मेटल, 12.4 लाख टन क्रूड स्टील एवं 11.9 लाख टन बिक्री योग्य स्टील का सर्वश्रेष्ठ उत्पादन शामिल है। ISP के तीनों मिल – वायर रॉड मिल, बार मिल तथा यूनिवर्सल सेक्शन मिल के अलावा कोक ओवन, बेस मिक्स उत्पादन एवं डिस्पैच तथा सिंटर प्लांट ने भी पिछले वर्ष के छमाही रिकॉर्ड को तोड़ते हुए अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन किया है। सेल्येबल (बिक्री योग्य) स्टील डिस्पैच एवं पॉवर उत्पादन में ISP ने पिछले सबसे बेहतर प्रदर्शन के मुकाबले इस छमाही में 12 प्रतिशत से भी अधिक की वृद्धि अर्जित कर अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *