ASANSOL-BURNPUR

Durgapuja 2023 : Hirapur थाना क्षेत्र में 86 अधिकृत पूजा, प्रशासन ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देश

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : शिल्पांचल में दुर्गोत्सव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो। इसके लिएआसनसोल – दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विशेष जोर दिया जा रहा है। विभिन्न थाना स्तर पर पूजा कमेटियों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश दिये जा रहे हैं। आज शाम बर्नपुर में हीरापुर थाना इलाके के पूजा कमेटियों को लेकर पुलिस अधिकारियों ने बैठक की। इस दौरान अनुमति प्राप्त 86 पूजा कमेटियों के प्रतिनिधि शामिल थे। वहीं बिना अनुमति वाले पूजा का रिकार्ड भी थाने में रहेगा। 

इस दौरान पूजा कमेटियों की ओर से मांग की गई कि बीसी कॉलेज घाट पर की संख्या अधिक की जाये। क्योंकि यहां काफी प्रतिमायें विसर्जित होती है। हीरापुर थाना क्षेत्र के लिए एक अलग घाट की भी मांग रखी गई।  पुलिस की ओर से भी निर्देश दिया कि पंडालों में सीसीटीवी लगायें, सतर्क रहें। पर्याप्त संख्या में वोलेंटियर रखें। 

इस बैठक में एसीपी इप्शिता दत्ता, सीआई शिवनाथ पाल, थाना प्रभारी प्रसेनजीत राय, ट्रैफिक प्रभारी संजीव सरकार, समेत पुलिस अधिकारी, सेल आईएसपी जीएम महेश प्रसाद बर्नवाल समेत अन्य अधिकारी, समाजसेवी प्रबीर धर, बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी समेत बर्नपुर के विभिन्न वार्डों के पार्षद भी मौजूद रहें। वहीं कल यानि 6 अक्टूबर को आसनसोल दक्षिण थाना द्वारा रवीन्द्र भवन में पूजा कमेटियों की बैठक बुलाई गई है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *