ASANSOL

Asansol – Durgapur Police ने लॉन्च किया रक्षक टीम

Asansol – Durgapur 1140 अनुमति प्राप्त कमेटियां

बंगाल मिरर, एस सिंह : ( Asansol Durgapur Police News ) आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से आज रक्षक नाम से एक मोबाइल टीम का उद्घाटन किया गया इस टीम में 15 बाइक सवार पुलिस कर्मी होंगे जो आसनसोल दुर्गापुर तथा रानीगंज के विभिन्न इलाकों में गश्त लगाएंगे और कानून व्यवस्था की स्थिति पर पैनी निगाह रखेंगे 

इस बारे में जानकारी देते हुए आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के आयुक्त सुनील कुमार चौधरी ने बताया कि आज आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की तरफ से दो कार्यक्रम का आयोजन किया गया एक कार्यक्रम में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ विभिन्न पूजा कमेटियों के सदस्यों की एक समन्वय बैठक हुई जहां पर आने वाले दुर्गा पूजा को लेकर इन कमेटियों के सदस्यों के साथ मतों का आदान-प्रदान हुआ और इन कमेटियों को पूजा आयोजन के बारे में कुछ जरूरी दिशा निर्देश दिए गए कमिश्नरेट इलाके में 2022 के अनुसार 1140 अनुमति प्राप्त कमेटियां हैं जिन्हें सरकारी अनुदान दिया जा रहा है।

इसके साथ ही दो कंपनियों के साथ मिलकर सीएसआर परियोजना के तहत 15 मोटरसाइकिल सवारों की एक टीम का उद्घाटन किया गया जो कि आसनसोल दुर्गापुर और रानीगंज इलाकों में गश्त लगाती रहेगी और कानून व्यवस्था की स्थिति पर निगाह रखेगी । उन्होंने कहा कि इससे आने वाले समय में आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट क्षेत्र में कानून व्यवस्था की स्थिति पर नियंत्रण करने में और सहूलियत होगी उन्होंने कहा कि कुछ दिनों बाद दुर्गा पूजा का त्यौहार आने वाला है इसे देखते हुए इस रक्षक टीम का महत्व और बढ़ जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *