Asansol में विहिप की शौर्य जागरण यात्रा का भव्य स्वागत
बंगाल मिरर, आसनसोल : 5 सितंबर से 15 अक्टूबर तक पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया है इस क्रम में बंगाल में भी छह रथ पूरे प्रदेश की परिक्रमा कर रहे हैं आज बांकुड़ा के विष्णुपुर से यह रथ पश्चिम बर्दवान जिले में प्रवेश कर गए डीसेरगढ़ से यह रथ यात्रा पश्चिम बर्धमान जिले में प्रवेश कर गई इस मौके पर बड़ी संख्या में विश्व हिंदू परिषद तथा बजरंग दल के पदाधिकारी कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित थे यह सभी रह-रह कर जय श्री राम के नारे लगा रहे थे रथों को भव्य तरीके से सजाया गया था रथ पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम तथा माता सीता की प्रतिमाएं सुसज्जित रूप से रखी गई थी विभिन्न स्थानों पर रथ का स्वागत किया गया।
इस बारे में विश्व हिंदू परिषद के पूर्व क्षेत्र के सामाजिक समरसता प्रमुख गौतम सरकार ने कहा कि पूरे देश में शौर्य जागरण यात्रा के तहत या रथ यात्रा निकली हुई है लेकिन बंगाल सरकार द्वारा इसे रोकने की कोशिश की गई इस वजह से बंगाल में इस रथ यात्रा को शुरू करने में थोड़ी देर हुई लेकिन अब बंगाल में भी रथ यात्रा की जा रही है उन्होंने कहा कि इस रथ यात्रा का उद्देश्य पूरे देश के युवा समाज को उनके अंदर छिपे शौर्य के बारे में जागरूक करना है ताकि वह अपने अंदर की शक्ति को पहचाने और जैसे पवन पुत्र हनुमान को उनकी शक्तियों के बारे में याद दिलाए बिना वह अपनी शक्तियों से अवगत नहीं होते थे ठीक आज के युवा समाज को भी उनकी शक्तियों के बारे में अवगत कराया जा रहा है उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत हिंदू धर्म के लोगों को यह समझाया गया था कि उनका इतिहासकारों का इतिहास है जबकि ऐसा नहीं है
युवा शक्ति को जागृत करना यात्रा का उद्देश्य : सरकार
हिंदुओं का इतिहास महाराणा प्रताप का इतिहास है शिवाजी महाराज का इतिहास है हिंदुओं के इस इतिहास को आज की नई पीढ़ी के सामने फिर से स्थापित करने और उनके अंदर छिपे शौर्य को जागृत करने के लिए इस शौर्य जागरण यात्रा का आयोजन किया गया है उन्होंने कहा कि इस यात्रा के साथ राजनीति या 2024 के लोकसभा चुनाव का कोई लेना-देना नहीं है इस यात्रा का एकमात्र उद्देश्य भारत की युवा शक्ति को जागृत करना है ताकि आने वाले समय में भारत विश्व गुरु बन सके। आसनसोल में यात्रा के स्वागत के दौरान ओम नारायण प्रसाद, श्रीकांत प्रसाद, भाजपा जिलाध्यक्ष बाप्पा चटर्जी, कृष्णेंदु मुखर्जी, शंकर चौधरी, दीपक मधुकर, अरिजीत राय समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।