Asansol : पानी की किल्लत, पार्षद के घर के सामने विरोध प्रदर्शन
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगर निगम के कल्याणपुर इलाके में बीते 8 दिनों से से पानी की किल्लत बनी हुई है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है आज स्थानीय लोगों का गुस्सा फूट पड़ा और उन्होंने यहां के पार्षद अनिमेष दास के घर पहुंच कर अपना विरोध जताया इनका कहना है कि बीते 8 दिनों से उनके इलाके में पानी नहीं है जिससे लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पीने का एक बूंद पानी नहीं है रोजमर्रा के कामों में भी इनको परेशानियां हो रही है दुर्गा पूजा आने वाला है ऐसे में अगर पानी की इतनी कमी रही तो दुर्गा पूजा का आनंद पूरी तरह से बर्बाद हो जाएगा
इसके अलावा पानी की कमी से इनको रोजमर्रा के कामकाज में भी खासी परेशानियां आ रही हैं इनका कहना है कि उनके क्षेत्र में पानी की आपूर्ति कौन करता है यह देखना इनका काम नहीं है अपनी परेशानियों को यह अपने पार्षद के सामने रखने आए हैं वहीं पार्षद अनिमेष दास ने कहा के इस इलाके में 8 दिनों से पानी की आपूर्ति नहीं है इसके लिए उन्होंने बीते कुछ दिनों में हुई बारिश को जिम्मेदार ठहराया उनका कहना है कि यह एक प्राकृतिक आपदा है जिसकी वजह से यह समस्या पैदा हुई है
उनका कहना है कि इसमें किसी की कोई गलती नहीं है यहां पर पीएचई विभाग द्वारा पानी की आपूर्ति की जाती है लेकिन इस विभाग के अभियंताओं की लाख कोशिशें के बावजूद भी यहां पर पानी की आपूर्ति अभी तक ठीक नहीं हो पाई है जिसका ठीक रहा उनके सर पर फूट रहा है उन्होंने कहा कि अधिकारी पूरी तरह से लगे हुए हैं और उम्मीद जताई कि आज से पानी की आपूर्ति स्वभाविक हो जाएगी उन्होंने कहा कि यहां के लोगों की परेशानियों के निराकरण के लिए रोज तकरीबन 70 टैंकरों से पानी की आपूर्ति की जाती है यह पानी उन लोगों के लिए उपलब्ध कराई जाती है जो नगर निगम को पानी की फीस जमा करके अपनी मंगवाते हैं इसके अलावा रोजाना तकरीबन 15 टैंकरों से निशुल्क पानी की आपूर्ति की जाती है