Asansol कोर्ट में मारवाड़ी युवा मंच ने लगाया वाटर कूलर
बंगाल मिरर, आसनसोल : मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा द्वारा शुक्रवार को 28 वें वाटर कूलर मशीन का उद्घाटन किया गया। आसनसोल जिला कोर्ट के जिला न्यायाधीश गोपाल कुमार डालमिया, आसनसोल नगर निगम के उपमेयर अभिजीत घटक तथा आसनसोल बार एसोसिएशन के अध्यक्ष तथा बोरो चार के चेयरमैन राजेश तिवारी ने संयुक्त रूप से फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर किया। इसे विकास केडिया ने लगवाया है।
इस अवसर पर विनोद केडिया, मनोज वैश्य,प्रकाश दीवान,आसनसोल चैंबर के मुख्य सलाहकार नरेश अग्रवाल,उद्योगपति शंकर लाल शर्मा, युवा उद्योगपति जैकी शर्मा, सुजीत गुप्ता, संजय अग्रवाल ,अनंजय अग्रवाल, विमल अग्रवाल, मुकेश शर्मा,मंच के कोषाध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल , विवेक खेतान, आनंद पारीक आदि उपस्थित थे।
इस मौके पर उपमेयर अभिजीत घटक ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच आसनसोल सिटी शाखा के द्वारा शहर के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडे पानी की मशीन लगाई गई। आसनसोल कोर्ट में हजारों की संख्या में लोग आते हैं, यहां मशीन लगने से उन्हें सुविधा होगी। अमृतधारा शाखा के संयोजक अभिषेक केडिया ने कहा कि मारवाड़ी युवा मंच सामाजिक कार्यों के लिए निरंतर अग्रसर है। रक्तदान,आपकी रसोई, गौ सेवा, जैसे विभिन्न कार्यक्रम करती रहती है। त्योहार में भी युवा मंच अपनी सक्रिय भूमिका निभाएगी।