Asansol : OCP हादसे में मृतकों के आश्रित को मिला चेक
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) रानीगंज के नारायणरुड़ी में ओसीपी से कोयला चोरी के दौरान धंसान में दबकर मरनेवालों के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने मुआवजे का ऐलान किया था। आज आसनसोल माइंस बोर्ड में राज्य के कानून मंत्री मलय घटक, डीएम पोन्नाबलम एस तथा एडीडीए चेयरमैन तापस बनर्जी की उपस्थिति में तीनों मृतकों के आश्रित को दो-दो लाख का चेक दिया गया।



उल्लेखनीय है कि दुर्गापूजा उद्घाटन के दौरान ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस दौरान रानीगंज के नारायणकुड़ीओसीपी में हुए हादसे में मरनेवालों के लिए दो-दो लाख के मुआवजे की घोषणा की। गौरतलब है कि रानीगंज थाना के सामने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में मृतकों के परिवार को मुआवजा देने की मांग पर धरना-प्रदर्शन किया गया था। इसके कुछ घंटे बाद ही मुख्यमंत्री ने पूजा पंडाल उद्घाटन समारोह में मुआवजे का ऐलान कर दिया था। हालांकि मुआवजे के लिए पांच लाख की मांग की गई थी
- Bengal Mirror Shyama Samman 2025 : सर्वश्रेष्ठ कालीपूजा आयोजकों को पुरस्कार
- Asansol : 350 करोड़ का फर्जीवाड़ा Suvendu ने की ED, जांच गिरफ्तारी की मांग
- Krishna Prasad ने जरूरतमंदों तक छठ पूजा सामग्री पहुंचने का कार्य युद्धस्तर पर शुरू किया
- দুর্গাপুর ধর্ষণ কাণ্ড : পুলিশ হেফাজত শেষে জেল হেফাজত, ২৪ শে টিআই প্যারেড
- Facebook पर आपत्तिजनक पोस्ट का आरोप 4 महीने बाद रानीगंज से भाजयुमो नेता गिरफ्तार