Asansol – Burnpur में आकर्षक छटा बिखेर रहे पूजा पंडाल, तस्वीरों में देखें
बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol Burnpur Durgapuja 2023 ) आसनसोल और बर्नपुर के विभिन्न हिस्सों में भव्य पूजा पंडाल आकर्षक छटा बिखेर रहे हैं। पंचमी से ही इन पंडालों में दर्शनार्थियों की भीड़ उमड़ रही है। हमने भी प्रयास किया है कि हमारे पाठक घर बैठे एक क्लिक पर इन पंडालों का दर्शन कर सकें। नीचे देखें पंडालों की तस्वीरें

















