ASANSOL

Railpar में मंत्री ने किया मैरिज हॉल का उद्घाटन

बंगाल मिरर, आसनसोल : ( Asansol News In Hindi ) आसनसोल नगरनिगम के वार्ड संख्या 24 के रेलपार इलाके के कुरैशी मोहल्ला में आसनसोल उत्तर के विधायक तथा राज्य के कानून तथा श्रम मंत्री मलय घटक के हाथों आसनसोल एक मैरिज हॉल का उद्घाटन किया गया । इस मौके पर आसनसोल नगर निगम के डिप्टी मेयर वसीम उल हक, पार्षद फनसबी आलिया, मिस्टर खान, शहनवाज रॉकी, रियाज राजू  सहित रेलपार इलाके के तमाम गणमान्य लोग मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान अपना वक्तव्य रखते हुए मंत्री मलय घटक ने कहा कि यहां पर इस मैरिज हॉल की काफी जरूरत थी अब इस मैरिज हॉल के यहां बन जाने से उनको उम्मीद है कि लोगों को काफी सहूलियत होगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *