Bengal Mirror

Think Positive

Bengal Mirror
Bengal Mirror
ASANSOL-BURNPUR

Burnpur के दुर्गा प्रतिमाओं के खुले पट

बंगाल मिरर, एस सिंह, बर्नपुर : बर्नपुर स्थित शिवस्थान मंदिर में मां दुर्गा की प्रतिमा का पट कल शाम खोला गया। सेल आईएसपी के निदेशक प्रभारी बीपी सिंह एवं उनकी पत्नी डा. नविता सिंह ने संयुक्त रूप से पर्दा हटाया। इस दौरान उन्हें मंदिर कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर सेल आईएसपी के ईडी मनीष राज गुप्ता, उनकी पत्नी कविता गुप्ता, इडी सुरजीत मिश्रा एवं उनकी पत्नी लिपिका मिश्रा, सीजीएम आईसी यूपी सिंह, सीएमओ डा. सुशांत सिन्हा अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस अवसर पर मंदिर कमेटी के सचिव ओम प्रकाश सिंह, बलबीर सिंह, पवन गुटगुटिया, डा. मनीष झा, डा. अभय कुमार झा, भाष्कर कुमार, निशिकांत सिंह, दामोदर सिंह, गौरीशंकर सिंह आदि उपस्थित थे इसके अलावा निदेशक प्रभारी ने बर्नपुर टाउन पूजा और भारती भवन में भी पूजा का उद्घाटन किया। इस दौरान कमल बोस, पार्षद अशोक रूद्र आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *