सांसद शत्रुघ्न सिन्हा पहुंचे कोर्ट रोड पूजा पंडाल में
बंगाल मिरर, आसनसोल: आसनसोल के सांसद सह प्रसिद्ध अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा विभिन्न हिस्सों में पूजा पंडालों का दौरा कर रहे हैं। वह आसनसोलवासियों को दुर्गापूजा की बधाइयां दे रहे हैं । कल रात वह आसनसोल कोर्ट रोड दुर्गा पूजा कमेटी के पंडाल में भी पहुंचे वहां मां दुर्गा का आशीर्वाद लिया।




कोर्ट रोड पूजा कमेटी की ओर से उन्हें सुरजीत सिंह मक्कड़, हरि नारायण अग्रवाल एवं नरेश अग्रवाल के नेतृत्व में सम्मानित किया गया। उल्लेखनीय है कि वह इसके पहले पांडेश्वर के कई पूजा पंडालों में गए थे और पटेल समाज के नवरात्रि उत्सव में भी शामिल हुए थे।